/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/30/elephants-92.jpg)
ओडिशा में करंट लगने से 7 हाथी की मौत (फोटो-IANS)
ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कमालंगा गांव के पास बिजली के तार की चपेट में आने से सात हाथियों की मौत हो गई थी. इस मामले में मीडिया रिपोर्टस के आधार पर नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने संज्ञान लेते हुए ओडिशा इलेक्ट्रि्सिटी बोर्ड पर लापरवाही बरतने के आरोप में 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एनजीटी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी भी गठित की है.
National Green Tribunal took suo-motu cognisance of media reports on the death of 7 elephants from electrocution in Dhenkanal and imposed a fine of Rs 1 crore on Odisha electricity board for negligence. NGT also constituted a 3-member committee for investigation in the matter pic.twitter.com/9iTHRAqaFk
— ANI (@ANI) October 30, 2018
सहायक वन संरक्षक के मुताबिक 'सदर फॉरेस्ट रेंज में एक गांव से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था, जिसमें से सात हाथी वहां 11-केवी लाइन के पास लटक रहे नंगे तार की चपेट में आ गए.'