/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/11/32-KITE-MANJHA.jpg)
चाइनीज़ मांझे पर एनजीटी ने लगाई रोक, इस बार आसानी से नहीं उड़ेगी पतंग
नेशनल ग्रीन टिब्यूनल (एनजीटी) ने एक अहम आदेश देते हुए पतंग उड़ाने वाले मांझे पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। सुरक्षा का हवाला देते हुए एनजीटी ने यह बैन लगाया है। एनजीटी के इस आदेश के बाद देश में बिकने वाले चीनी मांझे पर पूरी तरीके से रोक लग गई है।
नायलोन और नॉन-बायोडिग्रेडेबल मेटेरियल से बनने वाले पतंग के मांझे को ख़तरनाक करार देते हुए यह रोक लगाई गई है।
दरअसल हर साल त्यौहार के मौके पर पतंग उड़ाने के दौरान मांझे से कई दुर्घटनाओं के सामने आने और इसकी लपेट में पक्षियों तक की मौत होने की ख़बरों के चलते यह रोक लगाई गई है।
NGT directs total ban on 'manja' (kite string) made of nylon or any non-biodegradable material
— ANI (@ANI_news) July 11, 2017
फोटो गैलरी: आतंक के साये हजारों लोग करते हैं अमरनाथ यात्रा, जानें इसका महत्व
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau