दिल्ली: एक एनजीओ जो जरूरतमंदों को खिलाता है खाना और बांटता है कंबल

इस एनजीओ ने, जिन लोगों को पेट भरने के लिए दो वक्त का खाना नहीं मिल पाता है उन्हें खाना देने के लिए गाड़ी में खाना लेकर उन तक पहुंचते हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
दिल्ली: एक एनजीओ जो जरूरतमंदों को खिलाता है खाना और बांटता है कंबल

दिल्ली में एक एनजीओ ने शानदार पहल की है। इस एनजीओ ने, जिन लोगों को पेट भरने के लिए दो वक्त का खाना नहीं मिल पाता है उन्हें खाना देने के लिए गाड़ी में खाना लेकर उन तक पहुंचते हैं।

Advertisment

आपको बता दे ये एनजीओ जो खाना होटलों, शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों में बच जाता है उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाते हैं। गरीब बेसहारा लोगों का सहारा बन रहे ये लोग ये लोग रोजाना गाड़ी में खाना लेकर आते हैं और सड़क और फुटपाथ किनारे सो रहे लोगों को खाना देते हैं।

ये ग्रुप पिछले कई सालों से न सिर्फ दिल्ली एनसीआर बल्कि देश के 53 शहरों में बचा हुआ खाना जरूरतमंदों तक पहुंचाने में लगा है। इतना ही नहीं कपड़े और बाकी सामान भी गरीबों में बांटा जाता है।

और पढ़ें: अमेरिकी सरकार ठप, भारतीय निर्यात को झटका: ईईपीसी

एनजीओ के सदस्य कनिष्क त्यागी ने कहा- चंद लोगों ने इस मुहिम को शुरू किया है और इनकी ये पहल वाकई काबिलेतारीफ है।'

और पढ़ें: नोटबंदी-GST के असर को पीछे छोड़ 2018 में सबसे मजबूत इकॉनमी होगा भारत, 7.4% होगी GDP: IMF

Source : News Nation Bureau

delhi NGO
      
Advertisment