New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/08/kartarpur-ayodhya-88.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
भारत के लिए अगले 3 से 7 दिन काफी नाजुक रहने वाले हैं. एक तरफ करतारपुर कॉरिडोर जत्था जाने वाला है तो वहीं पाकिस्तान (Pakistan) अपनी शातिरपना दिखा रहा है. दूसरी ओर अयोध्या विवाद (Ayodhya Dispute) बाबरी मस्जिद और राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) के 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने से पहले अयोध्या मामले के संभावित फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.
यह भी पढ़ेंः Guru Nanak 550th Birth Anniversary: जानें क्यों खास है करतारपुर साहिब गुरुद्वारा
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (Union Terrotories) को एक सामान्य सलाह दी गई है. अधिकारी ने बताया कि राज्यों को सभी संवेदनशील स्थानों (Sensitive Areas) पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो.
यह भी पढ़ेंः History Of Ayodhya: क्या आप जानते हैं भगवान श्रीराम के पुत्र लव-कुश के नाती-पोतों का नाम?
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अर्धसैनिक बलों (Para Military Forces) की 40 कंपनियों (प्रत्येक में लगभग 100 कर्मी) को भी उतारा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को अपने सभी मंत्रियों को अयोध्या (Ayodhya) पर फैसले के संबंध में अनावश्यक बयान देने से बचने के लिए भी कहा था.
करतारपुर कॉरिडोर की सभी तैयारियां पूरी
वहीं भारत पाकिस्तान (Pakistan) के बच हुए समझौते के बाद करतारपुर कॉरिडोर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार से ये कॉरिडोर श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा. इसका उद्घाटन खुद भारत के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदा और पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधामंत्री इमरान खान करेंगे.
यह भी पढ़ेंः क्या आप जानते हैं अयोध्या का इतिहास, श्रीराम के दादा परदादा का नाम क्या था?
दरअसल इस साल गुरु नानक की 550वीं जंयती मनाई जाएही. इस खास मौके पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में विशेष आयोजन होंगे. भारत से रवाना श्रद्धालुओं का जत्था भी करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में गुरु नानक देव की 550वीं जंयती मनाएगा. यही वजह है कि गुरु नानक की जयंती से पहले ही करतारपुर कॉरिडोर को पूरी तरह तैयार कर इसका उद्घाटन किया जा रहा है.
करतापुर कॉरिडोर पाकिस्तान (Pakistan) की साज़िश
यह भी पढ़ेंः AyodhyaVerdict: अयोध्या विवाद सुलझाने की हुई थीं ये 8 बड़ी नाकाम कोशिशें, अब फैसले की घड़ी
यह भी पढ़ेंः AyodhyaVerdict: सुप्रीम कोर्ट कैसे पहुंचा अयोध्या विवाद, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
यह भी पढ़ेंः AyodhyaVerdict: 1992 से 2019 तक इतिहास के आईने में अयोध्या, बाबरी मस्जिद और रामजन्मभूमि
Source : दृगराज मद्धेशिया