/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/25/news-state-73.jpg)
राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेते न्यूज नेशन नेटवर्क के MD संजय कुलश्रेष्ठ ( Photo Credit : News Nation)
न्यूज नेशन नेटवर्क के चैनल न्यूज स्टेट MP-CG को नेशनल मीडिया सम्मान से नवाजा गया है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस (नेशनल वोटर्स डे) के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से न्यूज नेशन नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ ने ये सम्मान ग्रहण किया. आपको बता दें कि न्यूज स्टेट के मतदाता जागरुकता के लिए चलाए गए कैंपेन “वोट गुरु” को चुनाव आयोग ने बेस्ट कैंपेन माना है. चुनाव आयोग ने न्यूज नेशन के कैंपेन की जमकर तारीफ की है.
न्यूज स्टेट एमपी छत्तीसगढ़ चैनल को सर्वश्रेष्ठ चुना गया
दरअसल, न्यूज नेशन नेटवर्क के चैनल न्यूज स्टेट MP-CG ने मतदान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए मतदाता जागरुकता अभियान चलाया था. इसके लिए चुनाव आयोग ने चैनल की प्रशंसा की है. इस क्रम में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कैटेगरी में नेशनल मीडिया अवॉर्ड के लिए न्यूज स्टेट एमपी छत्तीसगढ़ चैनल को सर्वश्रेष्ठ चुना गया है. चैनल को नेशनल अवार्ड के लिए चुने जाने का आधार सटीक और संतुलित कवरेज और वोटरों तक सही सूचना पहुंचाना बना है. टीवी न्यूज कैटेगरी में न्यूज स्टेट के कैंपेन को बेस्ट माना गया है.
न्यूज नेशन नेटवर्क के MD संजय कुलश्रेष्ठ ने लिया अवॉर्ड
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह अवॉर्ड न्यूज नेशन नेटवर्क के MD संजय कुलश्रेष्ठ ने लिया है. इस तरह से राष्ट्रीय और रीजनल न्यूज चैनलों के बीच न्यूज स्टेट कवरेज और कैंपेन के मामले में अव्वल बना है.