logo-image
Live

उत्तर प्रदेश में 4 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ: CM योगी आदित्यनाथ

इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, महिला और बाल विकास मंत्री स्वाती सिंह, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सहित कई वीआईपी शामिल हुए.

Updated on: 07 Mar 2021, 07:51 AM

लखनऊ:

न्यूज नेशन के सहयोगी चैनल न्यूज स्टेट उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड पर उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने पर आज प्रदेश कैबिनेट के कई मंत्रियों का जमावड़ा लगेगा. सम्मेलन में यूपी के विकास पर चर्चा की जाएगी. इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, महिला और बाल विकास मंत्री स्वाती सिंह, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, लोक गायिका मालिनी अवस्थी और गीतकार मनोज मुंतशिर सहित कई वीआईपी शामिल होंगे. कार्यक्रम की अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ... 

 

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि मेरे लिए अपना कुछ नहीं है, जो भी है प्रदेश और राष्ट्र का है. लोककल्याण के माध्यम से राष्ट्र कल्याण का रास्ता बने यही हमारी कामना है. जनता पहले तय कर चुकी है 2022 में बेहतर परिणाम आएंगे, इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बंगाल में आयुषमान भारत, विद्युत कनेक्शन और गैस कनेक्शन लोगों को नहीं दिया गया, इसलिए डबल इंजन की सरकार चाहिए. केंद्र की योजनाओं को राज्य में नहीं लागू करेंगे तो शायद उनको संतुष्टि मिल जाए.


 

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि बंगाल में शासन की योजनाओं को आजतक गरीबों तक क्यों नहीं पहुंचने दिया गया. राज्य सरकार अपने स्तर पर कोई काम नहीं करती है. वहां किसानों के लिए किसान सम्मान निधि नहीं लागू नहीं होने दिया गया है.


 

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि रामलला का संकल्प अयोध्या में पूर्ण हो रहा है. राम मंदिर निर्माण भारत की आस्था को सम्मान देने का काम है. यह सभी समय के अनुसार होने दीजिए.

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

उन्होंने आगे कहा कि काशी में पीएम के मार्गदर्शन में काशी विश्वनाथ धाम पुरातन के वैभव को बरकरार रखते हुए वैश्विक मंच पर आई.

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. काशी और मथुरा को लेकर जनता का जो संकल्प होगा, हम उसके साथ जुड़ेंगे.

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि कोरोना काल में सरकार के फेल होने की बात फैलाई. जिस तरह हमने इसेफ्लाइटिस को समाप्त कर दिया. जिस तरह हमने कुंभ को इंटरनेशनल इवेंट बनाया. वैसे ही हम बेहतर कोरोना प्रबंधन करेंगे, हमें इस पर कोई संदेह नहीं था. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोरोना भी समाप्त करेंगे.

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 1998 से 2017 तक प्रदेश का दायित्व दिया गया. मेरे भगवाधारी होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. आर्थिक महाशक्ति की ओर अग्रसर हो रहा है. देश और प्रदेश दोनों ही विकास कर रहे हैं. अगर वे हमारा विरोध नहीं करेंगे तो पता कैसे चलेगा कि हम अच्छा काम करेंगे. 2017 में ऑक्सीजन के अभाव में बच्चों के मरने का झूठ फैलाया.

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर भारत के चार राज्य, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान हैं. नेशनल औसत के बराबर आय थी. रोजगार सृजन हुआ. नेशनल आय भी बढ़ी. हमारे सत्ता में आने से पहले क्या थी. अब और बढ़ी है.

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोध का यह सिलसिला कब तक चलेगा. किसानों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी गठित कर दी. अगर आपकी नीयत साफ है तो कमेटी के सामने अपनी बात क्यों नहीं रखते हैं. केवल विरोध के नाम पर विरोध करना है. आंदोलन के नाम माहौल खराब करना. अगर किसी को दिखाई नहीं दे रहा तो उसे रास्ता दिखाया जा सकता. अगर जानबूझ कर अंधा होने का ढोंग कर रहा है, तो उसका कुछ नहीं हो सकता.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. एक भी मंडी बंद नहीं हुई, गलतफहमी क्यों कि मंडी बंद हो जाएंगी. आंदोलन कब तक चलना है वह आंदोलनजीवी तय करें. किसान जागरूक है. वह किसी बहकावे में नहीं आने वाले. उपचुनाव एक जगह नहीं हुआ चारों कोनों में हुआ है. बीजेपी ने भारी बहुमत से सीटें जाती हैं. आगे भी जीतेगी.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

किसान आंदोलन बीजेपी विरोधी राजनीतिक आंदोलन बन गयाः सीएम योगी

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

इसका उदाहरण सामने है. कांग्रेस ने लोकलाज भी त्याग दिया. इस हद तक बेशर्मी की हद तक चले गए. वोट बैंक के लिए किसी माफिया को संरक्षण दे रहे हैंः सीएम योगी

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

नेता मंचों पर लच्छेदार भाषण करते हैं. बेशर्मी चेहरा है कि दुर्दांत माफियाओं को संरक्षण देती हैंः सीएम योगी

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

पिछले कुछ सालों में कांग्रेस का विकृत चेहरा सामने आया हैः सीएम योगी

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

जो लोग अपराध में भविष्य देख रहे हैं उनके लिए मेरी चेतावनी भी है संभल जाओ. अपराध की कमाई ऐसी ही जाएगीः सीएम योगी

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

गरीब के मकान जमीन पर हवेली खड़ी की, तो वहां के लिए कानून  है. यह अभियान ऐसे तत्वों के लिए हैः सीएम योगी

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

आज यूपी की कानून व्यवस्था इतनी बेहतर है कि बाहरी निवेशकों को भी पहला विकल्प उत्तर प्रदेश दिखाई दे रहा हैः सीएम योगी

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

यूपी की बेटियों के अंदर यूपी सरकार ने पिछले 4 सालों में विश्वास पैदा किया हैः सीएम योगी

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

यूपी की कानून व्यवस्था देश के अंदर बेहतर व्यवस्था में से एक हैः सीएम योगी

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

आपसी रंजिश को छोड़ दें तो तो यूपी में संगठित अपराध न्यूनतम स्तर पर हैः सीएम योगी

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

अपहरण का उद्योग यूपी से खत्म हो गया हैः सीएम योगी

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

4 साल हो गए हैं उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाले हुए एक भी दंगा नहीं हुआः सीएम योगी

calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

आज मैं कह सकता हूं कि प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था की सिथिति बेहतर हुईः सीएम योगी

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

अपराधी कोई भी हो उसके साथ पहले चेतावनी दी गई. कानून की नजर में अपराधी माने जाएंगे. तय करें कि सामान्य नागरिक बनेंगे या अपराधीः सीएम योगी

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

कानून व्यवस्था पर चार साल के दौरान जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कियाः सीएम योगी

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

हमने किसी गरीब का घर नहीं तोड़ा अगर किसी ने दबंगई से किसी जमीन पर कब्जा किया उन्हें गिरायाः सीएम योगी

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

3 लाख करोड़ निजी निवेश हुए 35 लाख निजी निवेश से स्वतः नौकरी मिलीः सीएम योगी

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

कानून व्यवस्था को बेहतर लागू किया. जीरो टॉलरेंस पर काम किया. बेहतर परिणाम सामने हैंः सीएम योगी

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

36 कार्यालय में निवेशक नहीं जाएगा. एक जगह आवेदन करेगा उसे उसकी जरूरतें पूरी कर रहे और सिंगल विंडो सिस्टम लागू कियाः सीएम योगी 

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

ईज ऑफ डूंइंग सुगम की. रैंकिगं 2016 में 14वें स्थान पर थे. अब पहला हैः सीएम योगी

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

मार्च 2017 हर सरकारी भर्ती अदालत से स्टे थी. प्रदेश के अंदर 4 लाख नोजवानों को सरकारी नौकरी दीः सीएम योगी

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

साल 2017 के मुकाबले रोजगार बढ़ाः सीएम योगी

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

9 से 10 हजार करोड़ रजिस्ट्रेशन स्टांप की आय को बढ़ाकर 25 करोड़ तक पहुंचायाः सीएम योगी

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

12 हजार करोड़ एक्साइज की आय को बढ़ाकर 36 हजार करोड़ तक पहुंचायाः सीएम योगी 

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

51 करोड़ ज्यादा आय को हमने विकास के कार्यों पर खर्च कियाः सीएम योगी

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

हमने वैट की आय को बढ़ाकर एक लाख करोड़ तक पहुंचायाः सीएम योगी

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

2017 में प्रदेश में वैट था जो कुल 49 हजार करोड़ प्राप्त होता था तभी जीएसटी आयाः सीएम योगी

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

साल 2017 में जब हम सत्ता में आए तो राजकीय कोष खाली पड़ा थाः सीएम योगी

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

पिछले 4 सालों के दौरान प्रदेश के अंदर गांव, गरीब, किसान, महिलाओं और विभिन्न तबकों के कल्याण के लिए खाका तैयार किया जा रहा थाः सीएम योगी

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

साढ़े पांच करोड़ का बजट कोई एक साल की तैयारी नहीं थीः सीएम योगी

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

देश की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी जो जय श्री राम का विरोध करेंगेः सीएम योगी

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

1992 के आस पास जय श्रीराम नारे पर भी लोगों को आपत्ति थीः योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

जय श्री राम उत्तर प्रदेश में भी चलेगा और पश्चिम बंगाल में भी चलेगाः सीएम योगी

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

News State के कॉन्क्लेव मंच पर सीएम योगी के पहुंचते ही लगे जय श्रीराम के नारे

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

योगी आदित्यनाथ जी ने संन्यासी होकर सत्ता संभालकर ये बता दिया कि कैसे जनता उन पर विश्वास करती हैः मनोज गैरोला

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

एक शासक को एक संन्यासी की तरह होना चाहिएः मनोज गैरोला

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

यूपी के माइग्रेंट लेबर कोरोना काल में कहते थे के अगर हम यूपी के बॉर्डर पर पहुंच जाएं तो योगी जी हमें उठाकर घर पहुंचा देंगेः मनोज गैरोला

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

आम जनता देखती है कि टैक्सपेयर के पैसों से विकास हो रहा हैः मनोज गैरोला

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

योगी सरकार ने पिछले 4 सालों में लोगों का विश्वास हासिल किया हैः मनोज गैरोला

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

News State के मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

राजू श्रीवास्तव ने न्यूज स्टेट के मंच से भारतीय राजनेताओं की मिमिक्री की

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

लग रहा है कि जिस दिन वे ये बयान दिए थे शायद वे उसदिन 'कुछ टिकाए' हुए होंगेः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश ने उनको सांसद बनाया. वे इन्हीं उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसा कहा तो अच्छा नहीं लगाः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी मेरे पेट में लात न मारे, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है, जब अमेठी ने नहीं लिया तो कोई नहीं लेगाः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

योगी आदित्यनाथ ने मुझे बुलाकर इसकी जिम्मेदारी दी हैः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

जो मुंबई नहीं जा सकते हैं उसके लिए सीएम योगी ने बहुत बड़ा प्लेटफार्म दिया हैः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

इस फिल्म सिटी से बहुत युवाओं को रोजगार मिलेगाः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

यूपी में फिल्म सिटी की मांग पुरानी है- राजू श्रीवास्तव 

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

योगी जी जो कहते वो करते हैं: राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

गजोधर भइया एक प्रसिद्ध करेक्टर हैः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

गजोधर भइया एक रियरल करेक्टर हैः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

मेरे ननिहाल में एक शख्स थे गजोधरः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

कानपुर के पास उन्नाव में हमलोग मामा घर के गर्मी की छुट्टी में जाया करता थाः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

ये पांच हजार करोड़ से प्रोजेक्ट शुरू हुआ था और अब 15 हजार करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट हो गया हैः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

हम लोगों को इतनी सुविधाएं देंगे कि वे खुद-ब-खुद यहां शूटिंग करने आएंगे: राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

लोगों को जहां सुविधाएं मिलेंगी, वहां जाकर लोग शूटिंग करेंगेः राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

UP की फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी- राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

#Yogi4YearsReportCard: यूपी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी- राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

#Yogi4YearsReportCard: जहां सुविधा ज्यादा मिलेगी, लोग वहां जाएंगे- राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

राजू श्रीवास्तव ने बताया कि उनका फेमस किरदार 'गजोधर' कैसे पैदा हुआ

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

यूपी में फिल्म सिटी की मांग पुरानी है- राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

यूपी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी- राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

Warner brothers ने यूपी फिल्म में इंटरेस्ट दिखाया- राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

2022 तक यूपी फिल्म सिटी में शूटिंग शुरु हो जाएगी- राजू श्रीवास्तव

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

हम अपने भोजन की वजह से ही कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महमारी से बचे रहे हैं- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

हमारे पूर्वजों ने आहार के रूप में सभी स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का तोड़ निकाल लिया था- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

हम पहली बार इस तरह की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, हमारे पूर्वज हमेशा से ही ऐसी चुनौतियों का सामना करते आए हैं- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

सनातन धर्म पर चर्चा हो रही है, मंदिरों पर चर्चा हो रही है, गुमनाम हो चुके मंदिरों को सामने लेकर आ रहे है, भारतीय पर्व और त्योहारों पर चर्चा कर रहे हैं- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:56 (IST)
shareIcon

हमारी आने वाली पीढ़ियां 2014 के बाद के समय को भारत के पुनर्जागरण युग के रूप में जानेंगी और पढ़ेंगी- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

लोगों में जानबूझकर डर और हीनभावना पैदा की गई- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

बाहर देश के मुस्लिम लोग भगवान राम को अपनी संस्कृति मान रहे हैं लेकिन हमारे देश के लिए लोग राम को संस्कृति नहीं मान रहे हैं- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

इंडोनेशिया के मुस्लिम लोगों ने कहा था कि राम हमारी संस्कृति है- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

इंडोनेशिया के मुस्लिम लोगों ने लखनऊ में भगवान राम की रामलीला का मंचन किया था- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

भगवान राम के विरोधियों को इंडोनेशिया के लोगों से सीख लेनी चाहिए- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

हमारे देश में गर्व करने के लिए केवल भगवान राम ही नहीं बल्कि कई महान शख्सियत हैं. हमें किसी दूसरे को देखकर आगे बढ़ने की जरूरत नहीं है- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

आजादी के बाद से हमें अपने मूल्यों के साथ आगे बढ़ना चाहिए था, लेकिन हम इस तरह से आगे बढ़े कि हम दूसरों का पहनावा, बोली अपनाने लगे- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में हमने मांग-मांग कर काढ़ा पिया, लेकिन हमारे सभी आयुर्वेदिक चीजों का उपहास होता है. शर्म आनी चाहिए कि अमेरिका ने उस दातून का पेटेंट करा लिया, जिसका यहां उपहास होता है- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

जिन लोगों ने भगवान श्रीराम के जन्मस्थान को लेकर आपत्ति रखी, असम्मान रखा, आज वे पछताते होंगे- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश सनातन विचारों का केंद्र है- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश के प्रवासियों की सुविधाओं के लिए प्रशासन ने अद्भुत काम किया. प्रशासन ने प्रवासियों के भोजन, इलाज, क्वारंटीन जैसे जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराईं- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में लॉकडाउन के समय पुलिसकर्मियों ने घर-घर राशन और दवाइयां पहुंचाई- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में लॉकडाउन के समय पुलिसकर्मियों ने एक सच्चे मित्र की तरह मदद की- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में प्रवासियों के पलायन के दौरान एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई: मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में प्रवासियों के पलायन के दौरान उत्तर प्रदेश में एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

यदि भगवान राम को वनवास न मिलता तो क्या राम, राम होते- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश की सभी जनता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदल कर रख दिया- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर भारत की तैयारी शानदार- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है, 5 राज्यों में चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. इसके बावजूद देश में कहीं भी अफरा-तफरी का माहौल नहीं है- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

भारत के लिए बहुत बुरा होते हुए भी काफी अच्छा रहा है ये साल क्योंकि इस साल भारत एक खतरनाक महामारी से सुरक्षित बाहर निकल कर आया- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

साल 2020 बहुत कुछ सिखा कर गया, आत्मनिर्भर बनने का संदेश देकर गया. साल 2020 समाज के रूप में एक गेमचेंजर रहा है- मालिनी अवस्थी

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

किसानों को तकनीक से जोड़ा जा रहा है. डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 14:04 (IST)
shareIcon

योगी सरकार में जो काम शुरू किए गए उनमें से अधिक के काम पूरे भी हो चुके हैं. डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी को बरसीम और मैथी के बीच का फर्क नहीं पता है. डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 14:00 (IST)
shareIcon

22 एसटीपी बनकर तैयार हो गए है. बाकी पर तेजी से काम हो रहा है. डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:58 (IST)
shareIcon

नोएडा में गंगा वॉटर पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है लेकिन किसी को भी पानी की किल्लत नहीं होगी. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

कुंओं को पुनर्जीवित करने का काम किया जा रहा है. खेत के पानी के भी संरक्षण का काम किया जा रहा है. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

सभी सरकार दफ्तरों में वॉटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य की गई है. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:55 (IST)
shareIcon

प्रदेश कानून बनाकर स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय और उद्योग के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य की गई. साथ ही जल प्रदूषण करने वालों को दंडित करने का काम किया गया. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

सरकार ने अटल भूजल योजना पर काम शुरू किया है. वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की योजना के प्रदेश के सभी राज्यों में ले जाया जाएगा. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

1951 में जब पहली जनगणना हुई तो देश की आबादी 36 करोड़ थी. तब जो योजना तैयार हुई थी वह आज के दौर में लोगों के लिए प्रासंगिक नहीं है. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

बुंदेलखंड में अगले दो साल में घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा. पिछली सरकारों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:51 (IST)
shareIcon

स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई से बुंदेलखंड के किसानों के लिए काम किया जा रहा है. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

बुंदेलखंड के लिए सरकार पहले दिन से काम कर रही है. कई परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

9802 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर प्रदेश सरकार काम कर रही है. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

74 जिलों में नहरों का जाल बिछा रहे हैं. विभाग को 5 भागों में बांटकर काम किया जा रहा है. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:49 (IST)
shareIcon

25 दिन में 100 पुलिया का निर्माण पूरा हो जाएगा जिससे 42 हजार लागों का लाभ होगा. - डॉ. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

महिला के साथ समस्या हर क्षेत्र में आती है. महिला को भी खुलकर आवाज उठानी होगी तभी उसे उसका हक मिलेगा. स्वाती सिंह

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

महिला को अपनी शादी का पूरा अधिकार है. अगर कोई अपनी पहचान छुपाकर शादी कर रहा है तो पीड़िता की मदद का अधिकार है.  स्वाती सिंह

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

समाज को मानसिक सेनेटाइजेशन की जरूरत है. कई बार महिला सुरक्षा को लेकर ऐसी घटना हो जाती हैं जो सरकार पर सवाल उठाती हैं. अगर अधिकारी मानवीय अनियमितता दिखाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. -  स्वाती सिंह, महिला और बाल विकास मंत्री

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा प्रदेश है. 24 करोड़ लोग प्रदेश में रहते हैं. प्रदेश में कुपोषित बच्चों की संख्या तेजी से कम हो रही है. प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे. -  स्वाती सिंह, महिला और बाल विकास मंत्री

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा नहीं होता तो वह हर अच्छी चीज में सवाल उठाने लगता है. -  स्वाती सिंह, महिला और बाल विकास मंत्री

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

महिला शक्ति केंद्र और वन स्टॉप सेंटर हर जनपद में चलाया जा रहा है. मिशन शक्ति जागरुकता अभियान है. इसमें 23 विभाग शामिल हैं. -  स्वाती सिंह, महिला और बाल विकास मंत्री 

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए सरकार काम रही है. बच्चों को लगातार स्कूल से जोड़ा जा रहा है. -  स्वाती सिंह, महिला और बाल विकास मंत्री  

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

योगी जी की सरकार की कार्यशैली है कि हम यहां अपने काम के बारे में बात कर रहे हैं. - महिला और बाल विकास मंत्री स्वाती सिंह

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

प्रदेश में टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. - श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

ताजनगरी भी भारतीय कला की पहचान है लेकिन प्रदेश की पहचान वहीं तक सीमित ना हो इसके लिए मथुरा, काशी, अयोध्या में विकास हो रहा है. - श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

इस बार भी होली पर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. भगवान कृष्ण की नगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जो तीर्थ यात्री मथुरा आते हैं उनके लिए सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. - श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

मंदिर पर सवाल उठाने वाले आज कठगरे में में खड़े हैं - श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. जो लोग कहते हैं मंदिर की तारीख नहीं बताएंगे, आज वही मंदिर-मंदिर जाकर टीका लगा रहे हैं. - श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

नोएडा और गाजियाबाद के उपभोक्ता सिंगल प्वाइंट से मल्टी प्वाइंट की व्यवस्था की जाएगी -  ऊर्जा मंत्री, श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:35 (IST)
shareIcon

अगर सोशल मीडिया पर कोई शिकायत आती है तो वहीं पर विभाग के अधिकारियों को भी वहीं फरकार लगाई जाती है. - ऊर्जा मंत्री, श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

गांव में उजाला लाने के लिए उपभोक्ता जितनी बिजली उपयोग करते हैं उसका समय से भुगतान करें और उतना लोड भी स्वीकृत करा लें. सभी को 24 घंटे बिजली मिलेगी. - ऊर्जा मंत्री, श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

मोबाइल का बिल तो लोग समय से देते हैं लेकिन बिजली बिल पर लोग ध्यान नहीं देते हैं. - ऊर्जा मंत्री, श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी बड़ी समस्या है. अगर लाइन कट 15 फीसद से कम होगा तो 24 घंटे गांव में भी बिजली मिलेगी. - ऊर्जा मंत्री, श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

किसानों तक बिजली पहुंचाने में जितना खर्च आता है उसका 18 फीसद ही उनसे लिया जाता है. - ऊर्जा मंत्री, श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

विभाग 90 हजार रुपये के घाटे में है लेकिन फिर भी लोगों को सस्ती बिजली दी जा रही है. - ऊर्जा मंत्री, श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

सरकारी की कोशिश थी कि शहरों में 24 घंटे, तहसील में 18 और गांव में कम से कम 10 घंटे बिजली रहे. अब गांव में रात को अंधेरा नहीं रहता है. - ऊर्जा मंत्री, श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

सरकार सभी को निर्बाध और सस्ती बिजली देने के लिए काम कर रही है. सरकार का 24-18-10 घंटे का फॉर्मूला लागू है. - ऊर्जा मंत्री, श्रीकांत शर्मा

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

कोरोना संक्रमणकाल में विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया. तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर छात्रों का लाभ पहुंचाने का काम किया गया. डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

भारत के इतिहास को दूषित करने की कोशिश की जा रही है. डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

मदरसे की डिग्री ना पासपोर्ट में काम आती थी और ना ही नौकरी के लिए. ऐसे में सरकार ने अल्पसंख्यकों को भी नौकरी के लिए उनके पाठ्यक्रम में बदलाव किया. - डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

मदरसे और संस्कृत विश्वविद्यालय अलग नहीं है. सरकार चाहती है कि मुस्लिम छात्रों के एक हाथ में कुरान और दूसरे में कंप्यूटर हो. - डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं का राज था. कई छात्र नकल करते पकड़े जाते थे लेकिन योगी सरकार ने पूरी व्यवस्था को खत्म कर दिया. - डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

डिजिटल माध्यम से शिक्षा को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. - डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

सरकार की हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की परिकल्पना है. - डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में शिक्षा का निजीकरण का कोई प्लान नहीं है. सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लागातर प्रयास कर रही है. - डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

248 माध्यमिक विद्यालय उत्तर प्रदेश में पिछले चार साल में बनकर तैयार हुए हैं. 79 महाविद्यालय बने हैं. - डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर नोएडा में बन रहा है. - डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

नोएडा आईटी और मोबाइल हब के तौर पर देश में सबसे तेजी से उभरता शहर बना है. कई चीनी कंपनियों ने भी यहां अपने प्लांट लगाए हैं. - डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में पिछले चार साल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. 3 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरे हैं- डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

हैशटैग दमदार सरकार सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है - डॉ. दिनेश शर्मा 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के चार साल पूरे हुए हैं. इस कांक्लेव में योगी सरकार के चार साल के काम का लेखा जोखा पेश किया जाएगा.