कोरोना वायरस का कहर लगातार पूरे देश में बढ़ता जा रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण व्यवस्था पर भी लगातार दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में मरीजों पर भी मानसिक दबाव बढ़ रहा है. सोमवार को एम्स की चौथी मंजिल से कूदकर एक न्यूज रिपोर्टर ने आत्महत्या का प्रयास किया. फिलहाल रिपोर्टर को कोफी चोटें आई हैं.
कोरोना के मामले 7 लाख के करीब
देश भर में कोरोना के अब तक 697413 मामले हो चुके हैं. जिनमें से 424433 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 19693 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 19693 लोगों की जान भी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में ही 425 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस समय देश में महाराष्ट्र कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. महाराष्ट्र में अब तक 206619 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 111740 लोग ठीक हो चुके हैं.
वहीं 8822 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में भी लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां 111151 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 62778 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 1510 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में 99444 लोग कोरोना संक्रमित हैं जिनमें से 71339 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 3067 लोगों की मौत हो चुकी है.
Source : News Nation Bureau