नए साल पर News Nation की खास पेशकश 'प्यार का नगमा', मृग्या बैंड ने बांधा समा

नए साल की पूर्व संध्या पर दर्शकों के 2017 की सुनहरी यादों को समेटने और 2018 की नई उमंग भरी सुबह के स्वागत के लिए हमारे सहयोगी चैनल न्यूजनेशन ने 'प्यार का नगमा' कार्यक्रम का आयोजन किया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नए साल पर News Nation की खास पेशकश 'प्यार का नगमा', मृग्या बैंड ने बांधा समा

प्यार का नगमा कार्यक्रम

नए साल की पूर्व संध्या पर दर्शकों के 2017 की सुनहरी यादों को समेटने और 2018 की नई उमंग भरी सुबह के स्वागत के लिए हमारे सहयोगी चैनल न्यूजनेशन ने 'प्यार का नगमा' कार्यक्रम का आयोजन किया

Advertisment

इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध मृग्या बैंड ने अपने गानों और संगीत से ऐसा समा बांधा की लोग अपनी कुर्सी से चिपके रहने के लिए मजबूर हो गए। मृग्या बैंड अपने अलग अंदाज और गानों के लिए जाना जाता है।

गीतकार और कवि संतोष आनंद के गानों पर दर्शक जमकर झूमे और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में बैंड के गायकों ने पुराने और नए गानों का ऐसा फ्यूजन बनाया कि लोग थिरकने के लिए मजबूर हो गए।

यह भी पढ़ें: अब हज यात्रा में मुस्लिम महिलाओं से नहीं होगा भेदभाव, हमने खत्म की मेहरम प्रथा- पीएम मोदी

जब कार्यक्रम के दौरान एक प्यार का नगमा गाना प्रस्तुत किया तो दर्शक इतने उत्हासित हो गए कि अपनी कुर्सी से खड़े होकर बैंड का उत्साह वर्धन करने लगे।

मृग्या बैंड और न्यूज नेशन के कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया और लोगों ने संगीत भरे इस शाम का जमकर आनंद लिया।

यह भी पढ़ें: पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, 4 जवान शहीद-तीन आतंकी ढेर, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

HIGHLIGHTS

  • नए साल पर न्यूज नेशन का खास कार्यक्रम  'प्यार का नगमा'
  • संतोष आनंद के गानों पर जमकर झूमे दर्शक

Source : News Nation Bureau

Mrigya band Pyaar Ka Nagma News Nation EXCLUSIVE
      
Advertisment