पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने न्यूज़ नेशन से खास बातचीत की। इस खास बातचीत में उनसे कई सवाल पूछे गए जिसका बड़ी बेबाकी से उन्होंने जवाब दिया।
हाल में ही पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के कंप्यूटराइज्ड राष्ट्रीय पहचान पत्र (सीएनआईसी) और पासपोर्ट को निलंबित करने को कहा है।
इस मुद्दे पर बोलते हुए परवेज मुशर्रफ ने कहा, 'यह बड़ी हिमाकत है। मुझसे बदला लिया जा रहा है। 2010 में जब मैने पार्टी बनाई थी तबसे मेरे खिलाफ ये चीजे हो रही है। मैं इसका आदी हो चुका हूं। सब ठीक हो जाएगा।'
जब न्यूज़ नेशन की तरफ से उनसे सवाल किया गया कि क्या वह वापस पाकिस्तान जा पाएंगे?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'दिक्कतें आएगी लेकिन मैं इससे घबराता नहीं हूं। मैं 2013 में अपनी मर्जी से गया था किसी कोर्ट ने नहीं बुलाया था। 3 साल वहां रहा। इस दौरान मुझ पर केस हुए। मुझ पर इल्जाम लगा कि मैं कोर्ट में नहीं जाता। मैं बता दूं मैं 15 बार कोर्ट में गया। मैं फिर जाउंगा और पाकिस्तान मेरा मुल्क है, किसी को मेरा पासपोर्ट रद्द करने का हक नहीं है। ये मेरा अधीकार है।'
पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में उनकी पार्टी की भूमिका पर उन्होंने कहा, ' यह सब कुछ जो हो रहा है वह मुझे चुनाव से दूर रखने की साजिश है। मेरी पार्टी इस बार भी चुनाव में हिस्सा लेगी मगर उनको मेरे न होने से नुकसान जरूर होगा'
उन्होंने कहा,'सत्ताधारी पार्टी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है।'
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पर उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पास मशीनरी का पूरा कंट्रोल है और इसका वह मिसयूज करते हैं।
इसके अलावा चीन, अमेरिका और कश्मीर के मुद्दों पर भी उन्होंने अपनी राय रखी।
भारत-अमेरिका के रिश्तों पर उन्होंने कहा, 'दुनिया बदली तो रिश्ते बदले। भारत और अमेरिका चीन की वजह से करीब आए। हमने वेस्ट को ज्वाइन किया आपने इस्ट को ज्वाइन किया'
कश्मीर पर बोलते् हुए उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल बातचीत ही होगा। उन्होंने कहा,'जरूरी है कि आपके मुल्क का एक राजनितक प्रतिनिधि और हमारे मुल्क का एक, एक पाकिस्तान के साइड से कश्मरी और एक भारत के साइड से और साथी ही एक अमेरिकी प्रतिनिधियों की एक कमिटी बनाकर इस मामले का हल ढूंढना चाहिए। लेकिन यह तब तक नहीं होगा जब तक दोनों मुल्क के लीडर इसमें विश्वास न करें।'
और पढ़ें: पाकिस्तान: हाफिज सईद 'अल्लाह-उ-अकबर तहरीक' नाम की पार्टी से लड़ेगा चुनाव
Source : News Nation Bureau