logo-image

न्यूज नेशन के एडिटर-इन-चीफ मनोज गैरोला बोले- हम खबरों के दोनों पहलुओं को दिखाते हैं

टीवी चैनल न्यूज नेशन के एडिटर-इन-चीफ मनोज गैरोला ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि आज हमारे देश में टॉक्सिक मुद्दों पर बहस हो रही है.

Updated on: 14 Oct 2020, 11:56 PM

नई दिल्ली:

टीवी चैनल न्यूज नेशन के एडिटर-इन-चीफ मनोज गैरोला ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि आज हमारे देश में टॉक्सिक मुद्दों पर बहस हो रही है. इस बहस के दो पहलू हैं एक कानूनी पहलू है और दूसरा नैतिक पहलू. हमारा चैनल सभी लीगल बातों को ध्यान में रखते हुए चलता है, खबरों को लेकर अभी तक हमें किसी भी तरह की शिकायत या चेतावनी नहीं मिली है. न्यूज नेशन एनबीए की गाइडलाइंस को पूरी तरह से फॉलो करता है. 

देश के दर्शकों के प्रति हमारी जवाबदेही है. न्यूज नेशन आम जनता के हित की बात करता है. हाथरस की खबर को हमने सबसे पहले दिखाया था. मेवात में हिन्दुओं पर अत्याचार का मुद्दा भी हमने सबसे पहले उठाया. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान हमने पलायन कर रहे मजदूरों पर स्टोरी दिखाई. लॉकडाउन के दौरान हमने माइग्रेंट लेबरों के मुद्दों को दिखाया. हम हर खबर में दोनों तरफ के मुद्दों को दिखाते हैं.