logo-image

#NNExposesPFIConspirancy LIVE : पीएफआई आतंक फैलाने का काम करता है- स्वामी चक्रपाणि

बीते दिन लखनऊ से द पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं. पीएफआई के निशाने पर प्रमुख हिंदू संगठन हैं.

Updated on: 20 Feb 2021, 01:08 PM

नई दिल्ली:

बीते दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से द पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं. पीएफआई के निशाने पर प्रमुख हिंदू संगठन हैं. दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद यह सामने आया कि उनके निशाने पर हिंदू संगठनों के बड़े नेता थे. पीएफआई का मंसूबा न सिर्फ देश का अमन चैन को बिगाड़ने का है, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करने का भी है. इस बीच पीएफआई का एक खतरनाक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई है.

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि पीएफआई आतंक फैलाने का काम करता है.

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

कट्टरपंथ छोड़कर सभी लोग सामने आएं- इफरा जान

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

विनोद बंसल ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद होना चाहिए.

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

पीएफआई के वीडियो पर इस्लामिक स्कॉलर इफरा जान ने कहा कि जय श्रीराम कहने से हिंदुओं की पिक्चर कम नहीं होती तो अल्लाह हू अकबर कहने से कैसा किसी की पिक्चर कैसे कम हो जाती है, समझ नहीं आता.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

पीएफआई जैसे संगठन और ऐसी विचारधारा वाले चाहते हैं कि हर मुस्लिम जिहादी हो. आतंकवादी बने. ये विश्व में मुस्लिमों की छवि खराब कर रहे हैं- विनोद बंसल

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि मोपला विद्रोह नहीं, बल्कि इसको मोपला आतंक और मोपला जिहाद कहना चाहिए. यह हिंदुओं का नरसंहार किया गया था. 

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

पीएफआई की साजिश पर राजनीतिक विश्लेषक मादिक हैदरी ने कहा कि आज आरएसएस को बेड़ियां पहनाने की जरूरत है.

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

1921 में मोपला विद्रोह में हिंदुओं का नरसंहार हुआ था. 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

पीएफआई के जुलूस का वीडियो सामने आया है. यह जुलूस हिंदुओं पर हुए नरसंहार की याद में निकाला गया. वीडियो के जरिए पीएफआई ने हिंदुओं पर निशाना साधा.