#NNExposesPFIConspirancy LIVE : पीएफआई आतंक फैलाने का काम करता है- स्वामी चक्रपाणि

बीते दिन लखनऊ से द पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं. पीएफआई के निशाने पर प्रमुख हिंदू संगठन हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
PFI

पीएफआई के दंगाई, खौफनाक साजिश सामने आई( Photo Credit : News Nation)

बीते दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से द पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं. पीएफआई के निशाने पर प्रमुख हिंदू संगठन हैं. दो सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद यह सामने आया कि उनके निशाने पर हिंदू संगठनों के बड़े नेता थे. पीएफआई का मंसूबा न सिर्फ देश का अमन चैन को बिगाड़ने का है, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करने का भी है. इस बीच पीएफआई का एक खतरनाक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की बात सामने आई है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

पीएफआई pfi PFI in North India
      
Advertisment