News Nation पर आज शाम 5 बजे से शुरू हो रहा नया शो 'बड़ा सवाल', ‘सोशल मीडिया का डर्टी गेम’ पर आप भी भेज सकते हैं सवाल

'News Nation' पर आज शाम 5 बजे इसी पर 'बड़ा सवाल' शो किया जा रहा है। इसमें आप भी भाग ले सकते हैं।

'News Nation' पर आज शाम 5 बजे इसी पर 'बड़ा सवाल' शो किया जा रहा है। इसमें आप भी भाग ले सकते हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
News Nation पर आज शाम 5 बजे से शुरू हो रहा नया शो 'बड़ा सवाल', ‘सोशल मीडिया का डर्टी गेम’ पर आप भी भेज सकते हैं सवाल

News nation bada sawal

News Nation पर आज शाम 5 बजे से शुरू हो रहा नया शो 'बड़ा सवाल', 'सोशल मीडिया का डर्टी गेम' पर आप भी भेज सकते है सवाल। PM नरेन्‍द्र मोदी के सोशल मीडिया का जिम्‍मेदारी से इस्‍तेमाल करने वाले बयान पर समाज के हर वर्ग से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। 'News Nation' पर आज शाम 5 बजे इसी पर 'बड़ा सवाल' शो किया जा रहा है। इसमें आप भी भाग ले सकते हैं।

Advertisment

अगर आपके मन में भी इस मुद्दे से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों का उत्‍तर जानकारों से दिलवाएंगे। इस शो को होस्‍ट करेंगे अजय कुमार 

हमें आप ट्विटर और फेसबुक पर सवाल भेज सकते हैं। 

हमारे लिंक है - 

https://twitter.com/NewsStateHindi
https://www.facebook.com/NewsState

आपके सवालों का ये देंगे उत्‍तर 

1) शाहनवाज़ हुसैन,प्रवक्ता,बीजेपी

2) अनुराग भदौरिया,प्रवक्ता,एसपी

3) राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू

4) स्वाति चतुर्वेदी,लेखिका, I AM A TROLL

आखिर क्‍या कहा था मोदी ने

सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुप्रयोग पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बुधवार को कहा था कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी का कर्तव्य है कि वे इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल 'गंदगी' फैलाने के लिए न करने का संकल्प लें।

यह बात उन्‍होंने वाराणसी में पार्टी के विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं के साथ नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से वार्ता करते कही थी। उन्‍होंने कहा कि 'सोशल मीडिया पर कभी कभी लोग मर्यादाएं भूल जाते हैं। किसी भी झूठी बात को सुना और उसे शेयर कर देते हैं।'

उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं, जो सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं और शोभा नहीं देते हैं।

Viral News News in Hindi Social Media सोशल मीडिया पीएम नरेंद्र मोदी फेसबुक fake news वायरल न्यूज सोशल मीडिया का डर्टी गेम
      
Advertisment