चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 जुलाई की रात को पेइचिंग में फ्ऱांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल के साथ एक वीडियो शिखर सम्मेलन आयोजित किया।
इस दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में महामारी की वैश्विक स्थिति गंभीर है। आर्थिक पुनरुत्थान की संभावना भी स्पष्ट नहीं है। इस दुनिया को पहले समय की अपेक्षा ज्यादा आपसी सम्मान व घनिष्ठ सहयोग करना चाहिए। आशा है कि चीन व यूरोप सहमति व सहयोग का विस्तार कर सकेंगे, और सुव्यवस्थित रूप से वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे।
पहला, सही ढंग से आपसी पहचान पर कायम रहा जाए। दूसरा, आपसी लाभदायक सहयोग व समान जीत का विस्तार किया जाए। तीसरा, वास्तविक बहुपक्षवाद की रक्षा की जाए। चौथा, बड़े देशों के बीच स्थिर व संतुलित संबंधों की स्थापना पर कायम रहा जाए।
इसके अलावा तीनों देशों ने अफ्ऱीका से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया। शी चिनफिंग ने कहा कि अफ्ऱीका में विकासशील देश केंद्रित हुए हैं। जहां महामारी का मुकाबला और आर्थिक पुनरुत्थान प्राप्त करना सबसे मुश्किल कार्य है। चीन ने 40 से अधिक अफ्ऱीकी देशों और अफ्ऱीकी संघ को टीके प्रदान किये, और अफ्ऱीका को टीके की स्थानीय उत्पादन क्षमता को उन्नत करने का समर्थन भी दिया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : News Nation Bureau