Iphone 7 plus की तरह दिखेगा One plus 5 स्मार्टफोन, 22 जून को होगी लॉन्चिंग

फोटो में फोन का पिछला हिस्सा बिल्कुल उसी तरह दिख रहा है जैसा ऐपल आईफोन 7 प्लस में है।

फोटो में फोन का पिछला हिस्सा बिल्कुल उसी तरह दिख रहा है जैसा ऐपल आईफोन 7 प्लस में है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Iphone 7 plus की तरह दिखेगा One plus 5 स्मार्टफोन, 22 जून को होगी लॉन्चिंग

कुछ इस तरह दिखेगा वन प्लस 5 का रियर लुक

चाइनीज कंपनी की मच अवेटेड स्मार्टफोन वन प्लस 5 के कुछ नए फोटो लीक हुए हैं। लीक हुए फोटो में  फोन का पिछला हिस्सा बिल्कुल उसी तरह दिख रहा है जैसा ऐपल आईफोन 7 प्लस में है। कंपनी इस फोन को सबसे अलग लुक देने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।

Advertisment

कंपनी के मुताबिक इस फोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए इसके फीचर्स और डिजाइन को लीक होने से बचाना जरूरी है। हालांकि फोन के डिजाइन को देख कर कहा जा रहा है कि ये लोगों को आईफोन 7 प्लस की याद जरूर दिलाएगा।

गौरतलब है कि ऐपल कंपनी ने दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग पर अपने डिजाइन की कॉपी करने का आरोप लगाते हुए केस कर दिया था जिसके बाद सैमसंग को हर्जाना भी देना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: Iphone यूजर्स के लिए Whats App का नया तोहफा, तीन नए फीचर्स लॉन्च

चीनी कंपनी वन प्लस फाइव स्मार्टफोन का वीडियो टीजर भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस फोन को चाइना में 21 जून को रिलीज करेगी जबकि 22 जून को इसे भारतीय बाजार में ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: एपल ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया iPad Pro, जानिए कीमत

Source : News Nation Bureau

One Plus 5 One Plus 5 smartphone one plus 5 lauching
      
Advertisment