भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान जॉन की ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत की चिंताओं पर सहमति जताते हुए कहा, 'हम भी हम भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद सहित सुरक्षा के मुद्दों पर सीमा पर घनिष्ठ समन्वय जारी रखने पर सहमत हैं।'
जॉन ने भारत के न्युक्लियर सप्लायर ग्रुप (NSG) सदस्यता पर भी सहमति जताई। उन्होंने कहा, 'मैंने और मोदी ने भारत के NSG के एक सदस्य बनने के बारे में चर्चा की। मैं भारत के NSG में शामिल होने के महत्व को स्वीकार करता हूं।' जॉन ने कहा कि न्यूजीलैंड भारत को एनएसजी का मेंबर बनाने के लिए प्रयास करता रहेगा।
पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के रूप में भारत को शामिल करने के न्यूजीलैंड के समर्थन का धन्यवाद किया।
संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद वैश्विक शांति को प्रभावित करने में प्रमुख चुनौतियों में से एक है। दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा और खुफिया सहयोग को मजबूत करने को लेकर बात हुई है।' पीएम ने कहा कि उनकी जॉन से द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई। व्यापार और निवेश को लेकर भी चर्चा हुई।