जश्न के साथ दुनिया ने किया 2018 का स्वागत, अलविदा 2017

साल 2017 की विदाई के साथ ही लोग नया 2018 के स्वागत और जश्न में डूब गए। भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोग नए साल का स्वागत आतिशाबाजी और पूरी उमंग के साथ किया।

साल 2017 की विदाई के साथ ही लोग नया 2018 के स्वागत और जश्न में डूब गए। भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोग नए साल का स्वागत आतिशाबाजी और पूरी उमंग के साथ किया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जश्न के साथ दुनिया ने किया 2018 का स्वागत, अलविदा 2017

ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न शुरू (फोटो IANS)

साल 2017 की विदाई के साथ ही पूरी दुनिया नया साल 2018 के स्वागत और जश्न में डूब गई।

Advertisment

भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोग नए साल का स्वागत आतिशाबाजी और पूरी उमंग के साथ लोग कर रहे हैं।

देश में नए साल के जश्न की तस्वीरों को आपतक पहुंचाने के लिए न्यूज नेशन के रिपोर्टर चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। 

सबसे पहले न्यूजीलैंड में लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरू किया। वहां रात के 12 बजते ही ऑकलैंड में शानदार आतिशबाजी हुई जिसके बाद लोग पार्टी और जश्न मनाने में जुट गए।

यहां देखिए कैसे हुई शानदार आतिशबाजी

न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शानदार आतिशबाजी के जरिए साल 2018 का स्वागत किया गया है।

लखनऊ में नए साल के स्वागत में लोग डिस्को और पब में डीजे पर जमकर थिरकते नजर आए। मुंबई में लोग मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में पहुंचे और साल 2017 के आखिरी सूर्यास्त को अपन मन मस्तिष्क में हमेशा के लिए कैद कर लिया।

NEW ZEALAND happy new year Happy New Year 2018 spectacular fireworks
Advertisment