/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/01/10-sunnews.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न शुरू (फोटो IANS)
साल 2017 की विदाई के साथ ही पूरी दुनिया नया साल 2018 के स्वागत और जश्न में डूब गई।
भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोग नए साल का स्वागत आतिशाबाजी और पूरी उमंग के साथ लोग कर रहे हैं।
देश में नए साल के जश्न की तस्वीरों को आपतक पहुंचाने के लिए न्यूज नेशन के रिपोर्टर चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं।
सबसे पहले न्यूजीलैंड में लोगों ने नए साल का जश्न मनाना शुरू किया। वहां रात के 12 बजते ही ऑकलैंड में शानदार आतिशबाजी हुई जिसके बाद लोग पार्टी और जश्न मनाने में जुट गए।
यहां देखिए कैसे हुई शानदार आतिशबाजी
#WATCH New Zealand's Auckland welcomes New Year 2018 with spectacular fireworks pic.twitter.com/ablPAAsleT
— ANI (@ANI) December 31, 2017
न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शानदार आतिशबाजी के जरिए साल 2018 का स्वागत किया गया है।
Fireworks light Australia's Sydney Habour to welcome New Year 2018 pic.twitter.com/rESbdT02RO
— ANI (@ANI) December 31, 2017
लखनऊ में नए साल के स्वागत में लोग डिस्को और पब में डीजे पर जमकर थिरकते नजर आए।मुंबई में लोग मरीन ड्राइव पर बड़ी संख्या में पहुंचे और साल 2017 के आखिरी सूर्यास्त को अपन मन मस्तिष्क में हमेशा के लिए कैद कर लिया।
People at #Mumbai's Marine Drive to watch last sunset of the year pic.twitter.com/TeqCki4J0k
— ANI (@ANI) December 31, 2017