logo-image

दुनिया में आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है-पीएम मोदी

आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. इसके लिए पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी होटल के बार इंतजार कर रहे लोगों से मुलाकात की. यइस दौरान ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए.

Updated on: 25 Sep 2021, 11:50 PM

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को पाकिस्तान का नाम लिए बिना अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान की भारत को निशाना बनाने वाली कठोर बयानबाजी को लेकर फटकार लगाई और कहा कि 'प्रतिगामी सोच वाले देश क्या बोलेंगे जो आतंकवाद को एक राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं'. मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोल रहे थे और उनके संबोधन का क्रम इमरान के संबोधन के एक दिन बाद आया. इमरान ने शुक्रवार को अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान को पीड़ित के रूप में वर्णित करते हुए 'गलत तरीके से अमेरिकी और वैश्विक दोहरे मानकों के बीच फंसाया गया देश' बताया था.

खान ने कहा था, "अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के लिए किसी कारण से अमेरिका में राजनेताओं और यूरोप के कुछ राजनेताओं द्वारा पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस मंच से मैं उन सभी को बताना चाहता हूं कि जब हम 9/11 के बाद आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी युद्ध में शामिल हुए थे, तब अफगानिस्तान के अलावा जिस देश को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, वह पाकिस्तान है." खान के कड़े शब्द भारत के लिए रिजर्व थे. भारत ने शुक्रवार को अपने जवाब में पलटवार किया.

भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने शुक्रवार को कहा, "यह वह देश है जो आगजनी करने वाला है, मगर खुद को अग्निशामक के रूप में पेश कर रहा है।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तान इस उम्मीद में अपने पिछवाड़े में आतंकवादियों को पालता है कि वे केवल अपने पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे. लेकिन हमारे क्षेत्र और वास्तव में पूरी दुनिया को उनकी नीतियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा है." सुबह के बाद, मोदी ने यूएनजीए के सप्ताहांत कार्यक्रम में अपने संबोधन के अंत में कहा, "इन देशों को यह समझना चाहिए कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। साथ ही, यह सुनिश्चित करना नितांत आवश्यक है कि अफगानिस्तान क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने या आतंकवादी हमलों के लिए नहीं किया जाएगा."

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

विश्व गुरू रबींद्रनाथ टैगोर की कविता से पीएम मोदी ने अपने संबोधन को समाप्त किया.

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

अपने शुभ कर्म पथ पर निर्भीक होकर आगे बढ़ो-यह दुनिया के लिए बहुत आवश्यक है-पीएम मोदी

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

कुछ देश आतंकवाद को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे है-पीएम मोदी


calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

विकास, सर्वसमावेशी हो, सर्व-पोषक हो, सर्व-स्पर्शी हो, सर्व-व्यापी हो, ये हमारी प्राथमिकता है-पीएम मोदी

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान की जमीन का उपयोग आतंकवाद के लिए ना हो-पीएम मोदी

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

दुनिया में आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है-पीएम मोदी

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

17 करोड़ से ज्यादा घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं-पीएम मोदी

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

भारत का वैक्सीन डिलीवरी प्लेटफॉर्म कोवीन एक ही दिन में करोड़ों वैक्सीन डोज़ लगाने के लिए डिजीटल सहायता दे रहा है-पीएम मोदी

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करते हुए.


calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के कारण अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को संयुक्त राष्ट्र महासभा से श्रद्धांजलि अर्पित की.


calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

7 साल में 43 करोड़ लोग बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े-पीएम मोदी


 

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

आज विश्व का हर छठा व्यक्ति भारतीय है-पीएम मोदी

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है भारत-पीएम मोदी

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

भारत की लोकतांत्रिक परंपरा सदियों पुरानी-पीएम मोदी

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

दुनिया सबसे बड़ी महामारी से लड़ रही है-पीएम मोदी

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन जारी

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

विविधता हमारे लोकतंत्र की पहचान-पीएम मोदी

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि जो बच्चा रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने में अपने पिता की मदद कर रहा था वो आज चौथी बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित कर रहा है-पीएम मोदी

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

मोदी ने कहा मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जो लोकतंत्र की जननी है.


 

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए निकले प्रधानमंत्री मोदी, कुछ देर में करेंगे संबोधित

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

शाम 6.30 बजे यूएन महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र शाम 6.30 बजे से शुरू होने की संभावना है. पीएम मोदी सबसे पहले इसे संबोधित करेंगे.

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

भारत यूएनजीए के मौजूदा 76वें सत्र में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता जैसे मुद्दों को उठाएगा. 

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

व्हाइट हाउस में जो बिडेन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया था कि जो बिडेन के साथ बैठक बेहद ही अच्छी रही. महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर उनका नेतृत्व प्रशंसनीय है. हमने चर्चा की कि कैसे भारत और यूएसए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाएंगे और COVID-19 और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख चुनौतियों से पार पाने के लिए मिलकर काम करेंगे.


calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी आज यूएनजीए को संबोधित करेंगे. आतंकवाद समेत कई मुद्दों को इस मंच पर उठाएंगे. 

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

भारत वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करेगा

भारत वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू करने  जा रहा है.  अक्टूबर से वैक्सीन निर्यात फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का क्वाड मीट में सभी ने स्वागत किया. क्वाड वैक्सीन पहल के लिए, जैविक ई अक्टूबर 2021 तक जैनसेन वैक्सीन की 1 मिलियन खुराक का उत्पादन करेगा. भारत 50 प्रतिशत इसमें भेजेगा. सूत्रों के हवाले से खबर


calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने लोगों से की मुलाकात

पीएम मोदी ने होटल के बाहर इंतजार कर रहे लोगों से मुलाकात की. लगे भारत माता की जय के नारे.