logo-image

उत्तराखंड के चोपता में बड़ी संख्या में पर्यटक, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां

उत्तराखंड के चोपता में बड़ी संख्या में पर्यटक, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां

Updated on: 03 Jan 2022, 08:20 PM

चोपता:

बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए उत्तराखंड पहुंचे सैकड़ों पर्यटकों ने नए साल का जश्न मनाया। इस दौरान पर्यटकों ने कोरोना की नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। जहां एक तरफ पूरे देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों के मामलों में इजाफा भी देखा जा रहा है।

पर्यटकों ने यहां पर बर्फबारी का लुत्फ उठाया। पर्यटकों की आमद से यहां के बाजार गुलजार नजर आए।

चोपता के दुकानदार राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण पर्यटक नहीं आ रहे थे, लेकिन साल 2022 हमारे लिए खुशियां लेकर आया है, इस बार चोपता में बर्फबारी देखने को मिली और तुंगनाथ ट्रैक पर जाने के लिए बहुत से पर्यटक उत्साहित नजर आए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.