सतीश कौशिक की मौत में नया ट्विस्ट, विकास मालू पर गंभीर आरोप, जानें कौन है कारोबारी

मशहूर कॉमिडियन एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है. एक महिला की पुलिस के नाम चिट्ठी ने पूरे केस को ही अलग मोड़ दे दिया है. महिला कोई और नहीं बल्कि सतीश कौशिश के दोस्त विकास मालू की दूसरी पत्नी है.

author-image
Prashant Jha
New Update
vikas

सतीश कौशिक और विकास मालू की दोस्ती( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मशहूर कॉमिडियन एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है. एक महिला की पुलिस के नाम चिट्ठी ने पूरे केस को ही अलग मोड़ दे दिया है. महिला कोई और नहीं बल्कि सतीश कौशिश के दोस्त विकास मालू की दूसरी पत्नी है. उसने विकास पर कौशिक को जहरीली दवा खिलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास मालू ने सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे. जो वह लौटाना नहीं चाह रहा था.  विकास मालू की पत्नी ने ही अपने पति पर कौशिक की हत्या करने का आरोप लगाया है. 

Advertisment

दरअसल, एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच 30 साल पुरानी दोस्ती थी. दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था. 8 मार्च यानी होली के दिन सतीश कौशिश मुंबई से दिल्ली आए और विकास मालू के दिल्ली स्थित फॉर्महाउस में रुके. इस दौरान फॉर्म हाउस में होली के उपलक्ष्य में पार्टी आयोजित की गई थी. कौशिक भी इस पार्टी में शामिल हुए थे. देर रात कौशिक के सीने में दर्द उठा तो लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां कुछ देर बाद मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: BFSI सेक्टर में नौकरियों की भरमार, अगर आप हैं योग्य तो पा सकते हैं ये जॉब

उधार पैसे नहीं चुकाना चाहता था विकास- पत्नी

 इस बीच विकास मालू की दूसरी पत्नी ने इस मामले में पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में पत्नी ने अपने पति विकास पर आरोप लगाया कि विकास मालू ने अपने कारोबार फैलाने के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपये उधार लिए थे. विकास नहीं चाहता था कि वह पैसा सतीश कौशिक को लौटाए. इस बारे में दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. विकास इसको लेकर घर में भी चर्चा किया था. महिला को शक है कि विकास ने साजिश के तहत होली की पार्टी में बुलाकर उन्हें गलत दवा खिला दी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और अंत में उन्होंने दम तोड़ दिया. 

कुबेर ग्रुप के मालिक है विकास मालू

विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं. कुबेर ग्रुप पान मसाला, तंबाकू, माउथ फ्रेशनर समेत कई अन्य प्रोडक्ट बनाता है. मार्केट में इस ग्रुप के कई प्रोडक्ट्स बिक रहे हैं. कुबेर ग्रुप भारत समेत 50 से ज्यादा देशों में कारोबार कर रहा है. 1993 में मूलचंद मालू ने अपने बेटे विकास मालू को इस ग्रुप का डायरेक्टर बना दिया. विकास बेहद ही लग्जीरियस लाइफ जीता है. बिजनेस मैन के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों के साथ भी उसकी दोस्ती है. वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहता है. कई सेलिब्रिटिज के साथ उसकी तस्वीरें सामने आ चुकी है. 

विकास की पत्नी ने रेप का केस दर्ज किया

विकास मालू की पर्सनल लाइफ जीक जैक है. निजी जीवन को लेकर वह पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रहते हैं. विकास ने दो शादी की. उनकी दूसरी पत्नी ने उनपर रेप का केस दर्ज कराया है. पत्नी का आरोप है कि विकास ने उसके साथ रेप किया फिर प्यार कर शादी रचा ली. फिलहाल दोनों अलग-अलग है. रेप केस दर्ज होने के बाद विकास ज्यादा समय दुबई में ही रहते हैं. होली की पार्टी पर वह दिल्ली पहुंचा था. 

कौशिक की मौत के बाद विकास ने तोड़ी चुप्पी

वहीं, सतीश कौशिक की मौत के बाद अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर विकास ने चुप्पी तोड़ी है. सतीश ने कहा कि सतीश जी 30 साल से मेरे परिवार के सदस्य थे. दुनिया में मेरी छवि को गलत तरीके से पेश करने के लिए चंद मिनट भी नहीं लगे. मालू ने आगे कहा कि मुसीबत किसी को बता कर नहीं आती और ना किसी का इसपर बस है. अभी तक मैं सदमे से उबर नहीं पाया हूं.

HIGHLIGHTS

  • सतीश कौशिक की मौत में नया मोड़
  • विकास मालू की पत्नी ने पुलिस को लिखा पत्र
  • पति पर लगाए गंभीर आरोप
vikas malu Satish Kaushik Death Case satish kaushik death reason Satish Kaushik vs Vikas Malu Satish Kaushik Death News
      
Advertisment