तालिबान से निपटने के लिए नए मॉड्यूल पर सुरक्षाबलों को किया जाएगा तैयार: रिपोर्ट

भारत अपने सुरक्षाबलों को नए प्रशिक्षण मॉड्यूल पर तैयार करने जा रहा है. आतंकवाद निरोधी अभियानों में तैनात सुरक्षाबलों को तालिबान और उनके तौर तरीके समझने के लिए नए प्रशिक्षण की जरूरत है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo

तालिबान से निपटने के लिए नए मॉड्यूल पर सुरक्षाबलों को किया जाएगा तैयार( Photo Credit : File Photo )

तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा करके पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. दुनिया का हर मुल्क अब सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क हो गई है. भारत भी उनमें से एक है. भारत अपने सुरक्षाबलों को नए प्रशिक्षण मॉड्यूल पर तैयार करने जा रहा है. आतंकवाद निरोधी अभियानों में तैनात सुरक्षाबलों को तालिबान और उनके तौर तरीके समझने के लिए नए प्रशिक्षण की जरूरत है. क्योंकि हमारे सुरक्षाबलों को अभी तालिबान के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं है. इसे लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने इन सुरक्षाबलों को नए तरीके से प्रशिक्षण देने और उसके लिए मॉड्यूल (Training Module) तैयार करने के लिए कहा है. सुरक्षा के नजरिए से यह फैसला लिया गया है.

Advertisment

घुसपैठ बढ़ सकती है 

अफगानिस्तान में तालिबानी राज आने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि भारत में घुसपैठ बढ़ सकता है. पश्चिम में पाकिस्तान से लगी सीमा में और दूसरी तरफ पूर्व में खुली सीमा से आतंकवादियों की घुसपैठ बढ़ सकती है. केंद्रीय सुरक्षा बलों ने माना है कि पड़ोस में तेजी से नए घटनाक्रम के बाद भारत को सचेत रहने की जरूरत है. 

इसे भी पढ़ें:नितिन पटेल CM नहीं बनाए जाने से नाराज, गुजरात बीजेपी मुश्किल में

प्रशिक्षण मॉड्यूल में किया जाएगा परिवर्तन 

मीडिया हाउस की रिपोर्ट की मानें तो सीमा सुरक्षाबल जैसे बीएसएफ और एसएसबी, राज्य पुलिस इकाइयों और सीआरपीएफ के साथ साथ जम्मू पुलिस के जवानों को जो आतंकवाद विरोधी कामों में शामिल लोगों के प्रशिक्षण मॉड्यूल में अब परिवर्तन किया है. इसमें अब तालिबान की जानकारी भी शामिल है.

तालिबान के हर पहलू से कराया जाएगा रूबरू

एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो ओपेने सोर्स से मिलने वाली जानकारी को खुफिया तरीके से मिली जानकारी से जोड़ा जा रहा है. हम पुराने 20 साल के घटनाक्रम को देखते हुए प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार कर रहे हैं. तालिबान कैसे काम करता है. कैसे वो आतंकवादी घटना को अंजाम देता है. उसके बारे में तमान जानकारी जुटाकर हम सुरक्षाबलों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. 

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान ने सरकार बना ली है. तालिबान सरकार में कई खूंखार आतंकवादी भी शामिल हैं. तालिबान सरकार आने से पाकिस्तान में जश्न का माहौल है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान तालिबान के साथ मिलकर भारत विरोधी साजिश रच सकता है.

HIGHLIGHTS

  • तालिबान बना दुनिया के लिए खतरा
  •  भारत में बढ़ सकता है घुसपैठ
  • सुरक्षा बलों को नए मॉड्यूल पर दी जाएगी ट्रेनिंग

Source : News Nation Bureau

security forces Taliban module for Indian security taliban security forces afghanistan
      
Advertisment