संजय राउत के बाद अब कपिल सिब्बल ने भी दिया गोवा में तख्तापलट का संकेत

संजय राउत के बाद अब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि महाराष्ट्र में नया सूरज उग आया है. अब उम्मीद है कि गोवा में एक नया सूरज निकलेगा.

संजय राउत के बाद अब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि महाराष्ट्र में नया सूरज उग आया है. अब उम्मीद है कि गोवा में एक नया सूरज निकलेगा.

author-image
nitu pandey
New Update
संजय राउत के बाद अब कपिल सिब्बल ने भी दिया गोवा में तख्तापलट का संकेत

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल( Photo Credit : ANI)

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बन गई है. राज्य भर में शिवसैनिक, एनसीपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. खुशी इतनी है कि अब शिवसेना के बाद कांग्रेस ने भी गोवा में 'तख्तापलट' का दावा किया है. संजय राउत के बाद अब कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, 'महाराष्ट्र में नया सूरज उग आया है. अब उम्मीद है कि गोवा में एक नया सूरज निकलेगा.'

Advertisment

पत्रकारों ने जब कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) से पूछा कि क्या विपक्ष संसद में दूसरी तिमाही में जीडीपी के आंकड़े जुटाएगा तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, 'मुझे लगता है कि संसद में हमने पहले से ही इसपर चर्चा की थी. लेकिन मुझे लगता है कि राजनीति का हिस्सा हमसे आगे निकल चुका है. अब आप जानते हैं, महाराष्ट्र में एक नया सूरज उग आया है और उम्मीद है कि गोवा में एक नया सूरज निकलेगा.'

गौरतलब है कि आज यानी शुक्रवार को शिवसेना के संजय राउत ने भी कहा था कि गोवा के पूर्व डिप्टी सीएम और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई तीन अन्य विधायकों के साथ शिवसेना संग गठबंधन कर रहे हैं. एक लिहाज से गोवा में एक नया राजनीतिक मोर्चा आकार ले रहा है. जल्द ही गोवा में भी आपको एक चमत्कार दिखाई देगा.

इसे भी पढ़ें:हिंद की सरहदों पर अब परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, पाकिस्तान-चीन होंगे नतमस्तक

संजय राउत यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'यह प्रयोग देश भर में होगा. महाराष्ट्र के बाद गोवा और फिर हम अन्य राज्यों की ओर रुख करेंगे. हमारा मकसद राष्ट्रीय स्तर पर एक गैर-बीजेपी मोर्चे को खड़ा करने का है.'

maharashtra GDP Goa Kapil Sibal
Advertisment