logo-image

ये हैं ओम बिड़ला जो चुने गए 17वीं लोकसभा के नए स्पीकर, पीएम मोदी ने सुझाया था नाम

2019 के लोकसभा चुनावों में ओम बिड़ला कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा को करीब पौने तीन लाख वोटों से हराकर जीत हासिल की थी

Updated on: 19 Jun 2019, 11:48 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओम बिड़ला को बधाई भी दी. दरअसल विपक्ष ने बिड़ला के विरुद्ध अपना कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था. ऐसे में ओम बिड़ला निर्विरोध लोकसभा स्पीकर चुने गए. TMC ने भी ओम बिड़ला के नाम पर अपनी सहमति जताई है. स्पीकर के तौर पर ओम बिड़ला का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सुझाया था जिसका समर्थन सभी बड़ी पार्टियों ने किया.

कौन है ओम बिड़ला?

4 दिसंबर 1962 को जन्में ओम कृष्ण बिड़ला कोटा से बीजेपी सासंद हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा को करीब पौने तीन लाख वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 2014 में भी बिड़ला को कोटा सीट से बड़ी सफलता हाथ लगी थी. उस समय उन्होंने कांग्रेस के इज्यराज सिंह को हराया था. वे तीन बार राज्सथान विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Speaker: ओम बिड़ला बने नए लोकसभा स्पीकर, जानिए खास बातें

बिड़ला अपने सामाजिक कार्यों की वजह से कोटा में काफी मशहूर हैं. वे वसुंधरा राजे की सरकार में संसदीय सचिव रह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीब, असहाय और गंभीर मरीजों को 50 लाख की वीत्तिय सहायता दिलाई थी. ओम बिड़ला पर्यावरण प्रेमी भी हैं. उन्होंने कोटा में डेढ़ लाख पेड़ लगाने के लिए 'ग्रीन कोटा वन अभियान भी शुरू किया था. इसके अलावा उन्होंने राजस्थान के बारा जिले में कुपोषण और बेरोजगारी हटाने के लिए अभि यान भी चलाया था.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी का सपना है 'एक देश, एक चुनाव'. आखिर ये है क्या, जानिए इसके फायदे और नुकसान

बता दें कि लोकसभा स्पीकर के लिए जिन नामों की अटकलें लगाई जा रही थी उसमें केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, एसएस अहलुवालिया, रमापति राम त्रिपाठी डॉ. वीरेंद्र कुमार और राधामोहन सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे. लेकिन अब ओम बिड़ला की नियुक्ति ने इन सभी नामों के लिए अटकलों पर विराम लगा दिया है.