/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/14/72-500newnote.jpg)
दिल्ली में भी अब 500 रुपये के नए नोट मिलने शुरू हो गए हैं। कनॉट प्लेस में सोमवार को एटीएम से लोगों ने 500 रुपये के नोट निकाले। इससे पहले सोमवार को भोपाल में 500 रुपयों के नए नोट मिलने लगे थे।
Delhi: New Rs 500 notes now available at ATMs (Visuals from Connaught Place) #DeMonetisationpic.twitter.com/17ZedMB8lA
— ANI (@ANI_news) November 14, 2016
500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर लगे बैन के बाद शनिवार को आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) को नासिक करेंसी प्रेस (एनसीपी) ने 500 रुपये के 50 लाख के नए नोटों की पहली खेप भेज दी थी।
यह भी पढ़ें : 500 और 1000 रुपये के नए नोटों पर बैन लगने के बाद लोगों को 500 रुपये के नए नोट भी मिलने शुरू हो गए है
सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नए नोट बंद करने के बाद 2000 रुपये के नए नोट बाजार में उतार दिए थे लेकिन छोटे नोट की उपलब्धता नहीं होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी हो रही थी। अब 500 रुपये के नए नोट के आने के बाद लोगों की मुश्किलें कम होंगी, वहीं बाजार में नकदी की समस्या भी कम होगी।
Source : News Nation Bureau