logo-image

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री (लीड-1)

चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के अगले मुख्यमंत्री (लीड-1)

Updated on: 19 Sep 2021, 09:40 PM

चंडीगढ़:

अमरिंदर सिंह के उत्तराधिकारी को लेकर बनी उत्सुकता रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के रूप में दलित कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम को मंजूरी दिए जाने के साथ समाप्त हो गई।

चन्नी, जो अमरिंदर सिंह के कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री थे, काफी समय से मुख्यमंत्री के कटु आलोचक हो गए थे।

उनकी नियुक्ति की घोषणा पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने ट्विटर पर की।

रावत ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि श्री चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है।

पता चला है कि कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नवनियुक्त नेता राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर नई सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं।

48 वर्षीय चन्नी प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली अकाली-भाजपा सरकार के दौरान पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.