पेट्रोल-डीजल कीमतों में राहत देने के मूड में नहीं मोदी सरकार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य घटने का इंतजार

लगातार 15 दिनों से देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रोज एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।

लगातार 15 दिनों से देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रोज एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल कीमतों में राहत देने के मूड में नहीं मोदी सरकार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य घटने का इंतजार

लगातार 15 दिनों से देश भर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी परेशान है। मुंबई, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम रोज एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।

Advertisment

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार फिलहाल जनता को कोई राहत देने के इरादे में नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में काफी वृद्दि हुई है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से सरकार चिंतित तो है लेकिन इसके बावजूद एक्साइज ड्यूटी में कटौती जैसे कदम उठा कर राहत देने का सरकार का कोई इरादा नहीं है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे कल्याणकारी योजनाओं के लिए फंड जुटाने और राजस्व इकट्ठा करने पर बुरा असर पड़ेगा। इसका महंगाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है, जो फिलहाल थोड़े नियंत्रण में है।

मोदी सरकार का मानना है कि बाजार को ध्यान में रखे बिना ऐसा कोई भी कदम उठाना उचित नहीं होगा। यह भी सही है कि पिछले दो दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में दो डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आई है।

और पढ़ें: निपाह वायरस से केरल में एक और की मौत, अब तक 14 लोगों की गई जान

ओपेक के अगुआ सऊदी अरब और उसके बाहरी सहयोगी रूस ने संकेत दिए हैं कि वह दो साल के लिए प्रॉडक्शन में कटौती की डील पर राजी हो सकते हैं।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से अब तक पेट्रोल 3.64 रुपये और डीजल 3.24 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई हालिया तेजी के कारण हुई है।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'यह एक सुखद स्थिति नहीं है लेकिन हमें इसका सामना करना होगा। कई बार अर्थव्यवस्था के हित और वित्तीय हालात को देखते हुए कड़े फैसले लेने पड़ते हैं।'

इस बीच विपक्ष ने तेल कीमतों में बढ़ोतरी पर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि तेल कीमतें बढ़ने से परिवहन भी काफी महंगा हो गया है।

साल 2014 में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ बढ़ती तेल कीमतों को मुद्दा बनाया था लेकिन वर्तमान हालात में बीजेपी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर विपक्ष के तीखे तेवरों का सामना कर रही है।

वर्ल्ड बैंक ने इस साल एनर्जी कमॉडिटीज जैसे कि कच्चा तेल, गैस और कोयले की वैश्विक कीमतों में 20% इजाफे का अनुमान लगाया है।

चुनाव से पहले सरकार कल्याणकारी योजनाओं में ज्यादा खर्च करने की तैयारी में है, ऐसे में राजस्व में कटौती का कदम उठाने के लिए वह तैयार नहीं दिखती।

वर्ल्ड बैंक के अप्रैल के आंकड़ों के मुताबिक ओपेक और रूस के उत्पादन में कटौती के कदम की वजह से 2018 में कच्चे तेल की कीमतें 65 बैरल प्रति लीटर के आसपास रहीं।

ईरान न्यूक्लियर डील से अमेरिका की ओर से हाथ खींचने के बाद उपभोक्ताओं के लिए स्थिति और बदतर हो गई।

और पढ़ेंः पेट्रोल के दाम में लगी आग, पहली बार पहुंचा 86 रू के पार, लगातार 15वें दिन दाम में बढ़ोतरी

Source : News Nation Bureau

News in Hindi modi govt Fuel Price Petrol diesel prices Crude Oil petrol prices global price drop
      
Advertisment