New parliament inauguration: नई संसद के उद्धाटन पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, आज होगी सुनवाई

New parliament inauguration: नये संसद भवन के उद्धघटान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. वहीं कांग्रेस सहित 21 पार्टियो ने कार्यक्रम से किनारा करने का ऐलान कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में 25 से अधिक पार्टियों ने सरकार के कदम का समर्थन किया है

author-image
Vikash Gupta
एडिट
New Update
सुप्रीम कोर्ट

Supreme Court( Photo Credit : Social Media)

New parliament inauguration: नये संसद भवन के उद्धाटन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. वहीं कांग्रेस सहित 21 पार्टियो ने कार्यक्रम से किनारा करने का ऐलान कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में 25 से अधिक पार्टियों ने सरकार के कदम का समर्थन किया है और शामिल होने की बात की है. इस बीच नये संसद भवन के उद्धघाटन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगाई गई है. इसमें मांग की गई है कि नये संसद भवन का उद्धाटन राष्ट्रपति से कराई जाए. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जारी किये गये समय सारणी के मुताबिक इस केस की सुनवाई आज सुबह 10.30 बजे होगी.

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट नये संसद भवन के उद्धाटनके अर्जी को लेकर आज सुनवाई करेगी. कोर्ट इस मामले पर कोई फैसला दे सकता है. इस केस की सुनवाई दो सदस्यीय बेंच करेगा. इसमें जस्टिस जे के माहेश्वरी और पी एस नरसिम्हा की बेंच करेगा. जानकारी के मुताबिक इस को  सी आर जयासुकिन नाम के वकील ने कोर्ट से अर्जी लगाई है. इस अर्जी में मांग की गई है कि नये संसद भवन का उद्धाटन राष्ट्रपति महोदया से कराया जाए.

यह भी पढ़े : New Parliament House: नई संसद में स्थापित होने वाली सेंगोल स्टिक को लेकर क्यों छिड़ा विवाद? जानें क्या है पूरा मामला, देखें तस्वीरें

नये संसद भवन का उद्धाटन पीएम मोदी दिल्ली में 28 मई को करेंगे. नये संसद भवन में संगोल को स्पीकर के पास रखा जायेगा. वहीं 2021 में सबसे पहले मशहूर भारतनाट्यम डांसर पद्मा सुब्रमण्यम ने पीएम ऑफिस को चिट्ठी लिखी थी. पद्मा सुब्रमण्यम ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि सेंगोल को इस बड़े कार्यक्रम के लिए चुना गया है. उन्होंने चिट्ठी में सेंगोल का जिक्र किया था और कहा था कि ये शक्ति और विश्वास का प्रतीक है. जिसे उन्होंने एक तमिल मेगजीन में देखा था. इस संबंध में लिखे लेख को पढ़कर बहुत ही प्रभावित हुई थी. ये चोल राज में सत्ता हस्तांतरण के रूप में दिया जाता था. देश की आजादी के समय भी इसका इस्तेमाल किया गया था. लेकिन उसके बाद इसे कभी नहीं देखा. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पता है कि ये अभी कहां है और नये संसद के उद्घाटन के समय रखना एक ऐतिहासिक कदम होगा. 

HIGHLIGHTS

  • नये संसद भवन के उद्धघाटन पर सुनवाई
  • दो सदस्यीय बेंच करेगा सुनवाई
  • 28 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्धघाटन
latest-news Supreme Court nn live Padma Subramaniam latest-news-news sangol New parliament inauguration news nation tv
      
Advertisment