मध्य प्रदेश : विदिशा जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं से आदिवासियों का बदल रहा जीवन
अखिलेश यादव के दोहरे चरित्र से जनता अच्छी तरह वाकिफ है: निरहुआ
Rajasthan News: बदमाशों ने काटी बिजली, फिर तोड़ा कैमरा, ATM उखाड़कर 18 लाख रुपये उड़ाए
ओडिशा सरकार बहुदा यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार: पृथ्वीराज हरिचंदन
कारगिल युद्ध के शहीद उदय मान सिंह को याद कर भावुक हुईं मां
आईओसी की वजह से एशिया कप हॉकी के लिए भारत आ रही पाकिस्तान टीम
पीएम मोदी का भोजपुरी प्रेम देख कलाकारों ने की तारीफ, बताया गर्व का पल
बर्मिंघम टेस्ट : दूसरी पारी में भारत 64/1, कुल बढ़त 244 रन की हुई
'भारत आस्था के मामलों में कोई रुख नहीं अपनाता', दलाई लामा उत्तराधिकार विवाद पर विदेश मंत्रालय का बयान

अगर सड़क बनाई खराब तो ठेकेदारों का भी कटेगा 'ट्रैफिक चालान', नितिन गडकरी ने दी चेतावनी

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ठेकेदारों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ठेकेदारों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
अगर सड़क बनाई खराब तो ठेकेदारों का भी कटेगा 'ट्रैफिक चालान', नितिन गडकरी ने दी चेतावनी

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ठेकेदारों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा. नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत सिर्फ आम लोगों के लिए पेनल्टीज और जुर्माने की राशि ही नहीं बढ़ाई गई है, बल्कि सड़क के ठेकेदारों द्वारा फॉल्टी सड़क डिजाइन, निम्न स्तर का निर्माण और रख-रखाव में लापरवाही करने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- किसी का भी पैसा रोककर नहीं रखना चाहती सरकार

एक सितंबर से पूरे देश में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. यह विधेयक यातायात के विभिन्न नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में भारी जुर्माना लगाता है. संशोधित विधेयक में नाबालिग द्वारा गाड़ी चलाने के दौरान हुई दुर्घटना पर गाड़ी के मालिक को तीन साल जेल की सजा तथा दुर्घटना का शिकार हुए पीड़ित को 10 गुना अधिक मुआवजा प्रदान करने का प्रावधान है.

अब परिवहन मंत्री ने सड़क बनाने वाले ठेकेदारों पर जुर्मान का प्रावधान किया है. नए नियम के तहत अब किसी ठेकेदार ने खराब सड़क बनाई तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा. सड़क के ठेकेदारों की ओर से फॉल्टी सड़क डिजाइन, निम्न स्तर का निर्माण और रोड की रखरखाव में लापरवाही करने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

यह भी पढ़ेंःराजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेताया, कहा- परेशान करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे

बता दें कि नए मोटर व्हीकर एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस लगातार वाहन चालकों का चालान काट रही है. इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, क्योंकि अब यातायात नियम का उल्लंघन करने पर भारी भरकम जुर्माना लग रहा है. पिछले दिनों दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात का उल्लंघन करने पर ओवरलोड ट्रक पर छह लाख का जुर्माना ठोका था.  

 

Nitin Gadkari New Rule New Motor Vehicle Act 2019 Contractors Bad Roads
      
Advertisment