न्यू इंडिया का दम, चीन पाकिस्तान बेदम, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

न्यू इंडिया का दम, चीन पाकिस्तान बेदम, फौलादी पैराकमांडोज के पावर से चीन पस्त, LAC से लेकर LOC तक हिंद की हुंकार मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां देखें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

हिंद की ललकार से चीन पस्त पड़ा. LAC से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत एक इंच जमीन नहीं छिन सकती है. 10 दिन तक चीन की हर हरकत पर सेना नजर रखेगी. चीनी सेना बातचीत के बाद कई जगहों से पीछे हटी है. न्यू इंडिया का दम, चीन पाकिस्तान बेदम, फौलादी पैराकमांडोज के पावर से चीन पस्त, LAC से लेकर LOC तक हिंद की हुंकार मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां देखें मुख्य अंश.

Advertisment
  • पाकिस्तान लगातार 30 सालों से आतंकवाद का एक्सपोज कर रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • आतंकवाद पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अब आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को चीन का भी साथ मिल रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अब पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का वक्त आ गया है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • 30 से 40 हजार आतंकवादी पाकिस्तान में घूम रहे हैं : जनरल केके सिन्हा (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • यूएन से बोला जाता है कि पाकिस्तान टेरर फंडिंग करता है : जनरल केके सिन्हा (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • पाकिस्तान में आतंकवाद की फैक्ट्री चलती है : जनरल केके सिन्हा (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • आज के समय में पाकिस्तान की तुलना भारत से हो ही नहीं सकती है : संतोष पांडे, दिल्ली से दर्शक
  • पाकिस्तान अब चीन का कंधा हो चुका है : संतोष पांडे, दिल्ली से दर्शक
  • पाकिस्तान के पास कंगाल हो चुकी है, उसके पास इतना भी पैसा नहीं है कि वह वर्ल्ड बैंक का पैसा चुका सके : राकेश कुमार मिश्रा, गाजियाबाद से दर्शक
  • पाकिस्तान पूरी तरह से चीन के चंगुल में फंस गया है : राकेश कुमार मिश्रा, गाजियाबाद से दर्शक
  • क्या आप जनरल जियाउल हक की तुलना चुने हुए पीएम से कर सकते हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • जनरल जियाउल हक ने पाकिस्तान की आइडियोलॉजी को जिहाद की ओर मोड़ दिया था : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • चीन पाकिस्तानी लोगों को उसके देश में नमाज भी नहीं पढ़ने देंगे : पंकज श्रीवास्तव, चीन मामलों के जानकार
  • चीनी लोग पाकिस्तान की लड़कियों को झांसा देकर ले जा रहे हैं : पंकज श्रीवास्तव, चीन मामलों के जानकार
  • ये सब काम के लिए पाकिस्तानी भाई चीन का साथ भी देते हैं : पंकज श्रीवास्तव, चीन मामलों के जानकार
  • भारत में पहलू खान जैसे मुसलमान मारे जा रहे हैं : उमर अल्ताफ, पाकिस्तानी पत्रकार
  • भारत में मुसलमानों से जीने का हक छिन लिया गया है : उमर अल्ताफ, पाकिस्तानी पत्रकार 
  • नूर वलि को भारत फाइनेंस करता था : कमर चीमा, पाक रक्षा विशेषज्ञ
  • पहले आपकी रोजी रोटी चीन के भरोसे चलती थी अब उसे भलाबुरा कह रहे हैं : कमर चीमा, पाक रक्षा विशेषज्ञ

Source : News Nation Bureau

India Power desh-ki-bahas China Pakistan deepak-chaurasia
      
Advertisment