logo-image

मई में डीडीए करेगा नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च, 13 हजार फ्लैट्स होंगे शामिल

एमसीडी चुनावों के कारण रुकी हुई डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2017 अब मई में लॉन्च की जाएगी।

Updated on: 29 Apr 2017, 08:57 AM

नई दिल्ली:

एमसीडी चुनावों के कारण रुकी हुई डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2017 अब मई में लॉन्च की जाएगी। इस योजना के तहत लोगों को 13 हजार 148 फ्लैट्स दिए जाएंगे। योजना को लॉन्च करने के करीब 2 महीने बाद इसके लिए ड्रॉ निकाले जाएंगे।

डीडीए के अधिकारी ने बताया कि इस योजना में जो फ्लैट्स हैं उनमें 11 हजार 544 फ्लैट्स हाउसिंग स्कीम 2014 में लाए गए थे। उन्हें भी इसबार शामिल किया गया है। नई स्कीम में 11 हजार 671 फ्लैट्स सिंगल रूम के साथ उपलब्ध हैं।

डीडीए के अधिकारी ने बताया कि इस योजना में शामिल किए जाने वाले फ्लैट्स का काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही इन्हें पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। जल्द ही इन फ्लैट्स के ब्रोशर छापने का काम शुरू किया जाएगा। योजना के लिए बैंकों से भी बात की गई है। हालांकि इस योजना की तारीख अभी तय होना बाकी है।

और पढ़ें: डिजिटल गोल्ड स्कीम लॉन्च, सिर्फ 1 रुपये में पेटीएम से ख़रीदें, बेचें और जमा करें सोना

नई स्कीम के तहत 11 हजार 671 फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए एडवांस में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 1-1 लाख रुपए जमा कराने होंगे वहीं अन्य वर्गों के लिए इसमें 2-2 लाख रुपए देने पड़ेंगे। इस स्कीम में एचआईजी में 79 फ्लैट्स, 437 जनता फ्लैट्स, 398 एमआईजी और 563 ईडब्ल्यूएस कैटिगरी वाले हैं।

नहीं होगा कोई लॉक इन पीरियड

पुरानी स्कीम से जो फ्लैट्स शामिल किए जा रहे हैं उन फ्लैट्स में सारी तरह की जरुरतों को पूरा किया जा रहा है। इस बार इन फ्लैट्स को बेचने के लिए किसी तरह का कोई लॉक इन पीरियड नहीं रखा गया है।

और पढ़ें: निचले स्तरों पर शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 30,100 के करीब तो निफ्टी 9350 पार