चीन सरकार की निरंतर कोशिशों के बाद स्थानीय समयानुसार 24 सितंबर को श्रीमती मंग वानचोचीन सरकार के चार्टर विमान से कनाडा से रवाना हो गयी हैं। वे मातृभूमि लौटने वाली हैं।
एक चीनी बिजनिस एक्जेक्यूटिव के नाते मंग वानचो किसी दोष के बिना कनाडा में 1000 दिन से अधिक समय नजरबंद की गयी थीं ।
चार्टर विमान पर श्रीमती मंग ने अपने विचार साझा करते समय कहा कि सीपीसी के नेतृत्व में मेरी मातृभूमि दिन ब दिन मजबूत और समृद्ध हो रही है। शक्तिशाली मातृभूमि के बिना मुझे आज की मुक्ति नहीं मिलती होती।
(साभार---चाइना मीडियाग्रुप , पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS