logo-image

सीआईआईई श्रीलंका के लिए चीनी बाजार के अन्वेषण का एक उत्कृष्ट अवसर है

सीआईआईई श्रीलंका के लिए चीनी बाजार के अन्वेषण का एक उत्कृष्ट अवसर है

Updated on: 30 Oct 2021, 09:40 PM

बीजिंग:

श्रीलंका निर्यात विकास एजेंसी के अध्यक्ष सुरेश डी मेलो ने हाल ही में चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिये एक खास साक्षात्कार में कहा कि सालाना चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) श्रीलंका के लिए चीनी बाजार का अन्वेषण करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।

वर्ष 2018 में पहले आयोजन के बाद से हर साल श्रीलंका की कंपनियां सीआईआईई में

भाग लेती हैं और श्रीलंका निर्यात विकास एजेंसी संबंधित समन्वय कार्य की जिम्मेदारी

संभालती है। सुरेश डी मेलो ने कहा कि सीआईआईई में भाग लेना वास्तव में श्रीलंका

के लिए चीनी बाजार के अन्वेषण का एक अच्छा अवसर है और इसमें भाग लेती हुई

कंपनियां वैश्विक उपभोक्ताओं को श्रीलंका के उच्च-गुणवत्ता और अद्वितीय उत्पाद को

प्रदर्शित कर सकती हैं।

उधर, सुरेश डी मेलो ने संवाददाता को बताया कि बढ़ते उपभोक्ता बाजार के रूप में

चीनी बाजार ने बड़ा अवसर प्रदान किया है। चीन श्रीलंका का एक बहुत महत्वपूर्ण

व्यापारिक भागीदार है और वर्तमान में श्रीलंका का आठवां सबसे बड़ा निर्यात बाजार

है।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.