स्थानीय समयानुसार 26 नवंबर को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के दक्षिणी उपनगर में चीन सरकार की सहायता से अफ्ऱीकी रोग नियंत्रण केंद्र के मुख्यालय (पहला चरण) परियोजना के अपने मुख्य ढांचे का रूफ-सीलिंग हुआ। यह परियोजना चीन-अफ्ऱीका सहयोग मंच के ढांचे में स्वास्थ्य कार्रवाई का एक महत्वपूर्ण विषय है। जो अफ्ऱीकी संघ के मुख्यालय इमारत के बाद चीन व अफ्ऱीका के बीच मित्रता, एकता व सहयोग का और एक द्योतक बन गया।
रूफ-सीलिंग समारोह में अफ्ऱीकी संघ में स्थित चीनी मंडल के अध्यक्ष ल्यू यूशी ने भाषण देते समय बीते एक वर्ष में इस इमारत के निर्माण का सिंहावलोकन किया। उन्होंने चीनी व अफ्ऱीकी टीमों के घनिष्ठ सहयोग की प्रशंसा की, और इस परियोजना के सभी निमार्ताओं को उच्च सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चीन व अफ्रीका एक दूसरे की सहायता करते हैं, एक साथ कोविड-19 महामारी का मुकाबला करते हैं, और निरंतर रूप से चीन-अफ्ऱीका सहयोग को आगे बढ़ाते हैं। चीन अफ्ऱीकी संघ के साथ ज्यादा सहमति प्राप्त करके सहयोग को मजबूत करना, और घनिष्ठ चीन-अफ्ऱीका साझा नियति समुदाय का निर्माण करना चाहता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS