उच्च मानक, सतत और जन जीवन के लिए लाभकारी बेल्ट एंड रोड के उच्च स्तरीय सह-निर्माण को बढ़ाया जाए- शी चिनफिंग

उच्च मानक, सतत और जन जीवन के लिए लाभकारी बेल्ट एंड रोड के उच्च स्तरीय सह-निर्माण को बढ़ाया जाए- शी चिनफिंग

उच्च मानक, सतत और जन जीवन के लिए लाभकारी बेल्ट एंड रोड के उच्च स्तरीय सह-निर्माण को बढ़ाया जाए- शी चिनफिंग

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 19 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित बेल्ट एंड रोड के निर्माण की संगोष्ठी में भाग लिया और भाषण दिया।

Advertisment

उन्होंने बल देते हुए कहा कि उच्च मानक, सतत, जन जीवन के लिए लाभ को उद्देश्य बनाकर बाधा-रहित व्यापार को गहरा किया जाए, पड़ोसी देशों के साथ व्यापार के पैमाने का विस्तार किया जाए, अधिक उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के आयात को प्रोत्साहित किया जाए, व्यापार और निवेश के उदारीकरण और सुविधा के स्तर को उन्नत किया जाए, व्यापार के संतुलित और उभय जीत वाले विकास को बढ़ावा दिया जाए।

गौरतलब है कि साल 2013 में बेल्ट एंड रोड पहल की प्रस्तुति के बाद से लेकर अब तक, चीन ने बाहरी दुनिया के लिए खुलेपन के दायरे का विस्तार किया है, संस्थागत खुलेपन को बढ़ावा दिया है, और इसके संयुक्त निर्माण वाले देशों के साथ पारस्परिक लाभ और उभय जीत हासिल की है।

शी चिनफिंग ने संगोष्ठी में कहा कि चीन त्रिपक्षीय या बहुपक्षीय बाजार के सहयोग का विस्तार करना और अंतर्राष्ट्रीय उत्पादन क्षमता सहयोग करना जारी रखेगा। पूंजी के वित्तपोषण को गहरा करेगा, बहुपक्षीय विकास संस्थानों और विकसित देशों के वित्तीय संस्थानों की भागीदारी को आकर्षित करेगा, और विविध निवेश और वित्तपोषण प्रणाली में सुधार करेगा। इसके साथ ही मानविकी आदान-प्रदान को गहरा करेगा और मानविकी आदान-प्रदान का एक बहु-संवादात्मक ढांचा तैयार करेगा।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि चीन स्वस्थ, हरित, डिजिटल और नवाचार जैसे नए क्षेत्रों में लगातार सहयोग करेगा और सहयोग के लिए नए विकास बिंदुओं को विकसित करेगा। महामारी के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करेगा, और बेल्ट एंड रोड के सह-निर्माण वाले देशों को यथा संभव सहायता प्रदान करना जारी रखेगा। चीन विकासशील देशों में ऊर्जा के हरित और निम्न-कार्बन विकास का समर्थन करेगा, हरित और निम्न-कार्बन विकास के लिए सूचना साझाकरण और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देगा, और पारिस्थितिक पर्यावरण तथा जलवायु शासन में सहयोग को गहरा करेगा। इसके साथ ही डिजिटल क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगा, सिल्क रोड ई-कॉमर्स का विकास करते हुए डिजिटल सहयोग ढांचे का निर्माण करेगा। बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करेगा, और खुला, निष्पक्ष, न्यायसंगत और गैर-भेदभावपूर्ण वैज्ञानिक तकनीकी विकास वातावरण बनाएगा।

बता दें कि विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि बेल्ट एंड रोड के सह-निर्माण से 76 लाख लोगों को अत्यधिक गरीबी और 3 करोड़ 2 लाख लोगों को मध्यम गरीबी से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।

( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment