logo-image

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फिजी के नये राष्ट्रपति को बधाई पत्र भेजा

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फिजी के नये राष्ट्रपति को बधाई पत्र भेजा

Updated on: 13 Nov 2021, 07:45 PM

बीजिंग:

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 12 नवंबर को महामहिम मेजर-जनरल (सेवानिवृत्त) जियोजी कोनुसी कोनरोटे को फिजी के नये राष्ट्रपति बनने पर संदेश भेजकर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि फिजी चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला प्रशांत सागरीय द्वीप देश है। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 46 वर्षों में चीन-फिजी संबंधों का बड़ा विकास हुआ है और दोनों देश बड़े तथा छोटे देश के बीच समान बर्ताव और मैत्रीपूर्ण सहयोग की मिसाल बन गये हैं। कोविड महामारी के मुकाबले में दोनों देशों ने एक दूसरे का समर्थन किया।

शी चिनफिंग ने कहा कि वे राष्ट्रपति कोनरोटे के साथ दोनों देशों के बीच चतुर्मुखी मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व व्यावहारिक सहयोग बढ़ाकर सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी का नया अध्याय जोड़ने को तैयार है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.