11 से 12 नवंबर तक चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एपेक की 28वीं अनौपचारिक शिखर बैठक में भाग लेते हुए एक महत्वपूर्ण भाषण दिया और एपेक के व्यापार शिखर पर एक वीडियो भाषण दिया। बैठक के बाद चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने मीडिया के साथ हुई बातचीत में कहा कि यह राष्ट्रपति शी चिनफिंग की एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एक अहम बहुपक्षीय गतिविधि में भागीदारी है, जिसने विभिन्न देशों का महामारी में सहयोग गहराने, विश्व आर्थिक बहाली बढ़ाने और एशिया व प्रशांत क्षेत्र के साझे भविष्य के निर्माण के लिए बड़ा महत्व रखता है।
वांग यी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति शी ने एशिया व प्रशांत क्षेत्र के साझे भविष्य का झंडा बुलंद कर क्षेत्रीय सहयोग गहराने के लिए सिलसिलेवार नीतियां प्रस्तुत कीं, जिसने इस क्षेत्र में महामारी को पराजित करने और आर्थिक बहाली के लिए दिशा दिखायी है।
उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन महासभा ग्लास्को में चल रही है। विभिन्न पक्ष जलवायु परिवर्तन सहयोग की दिशा पर बड़ा ध्यान देते हैं। राष्ट्रपति शी ने अपने भाषण में जलवायु परिवर्तन के प्रति चीन का ²ढ़ संकल्प दर्शाया है, जो इस क्षेत्र के हरित विकास को बढ़ावा देगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS