चीन ने पिछले कुछ वर्षों से गरीबी उन्मूलन अभियान चलाया, जिसका नतीजा हमारे सामने है। इसके जरिये चीन ने अत्यधिक गरीबी की समस्या को हल करने में कामयाबी हासिल की है। यहां इसका उल्लेख करना जरूरी है कि चीन ने गरीबी के खिलाफ जंग में ग्रामीण इलाकों पर विशेष ध्यान दिया, क्योंकि दूर-दराज के पिछड़े क्षेत्रों में लोगों का जीवन शहरी नागरिकों की तरह नहीं था। इसके लिए केंद्र सरकार ने तरह-तरह की योजनाएं चलायीं और उन्हें समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही गांवों में सड़क, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं।
ध्यान रहे कि चीन एक कृषि प्रधान देश है, ऐसे में देश का खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाता है। देश में अनाज पर्याप्त मात्रा में होने और उत्पादन में वैज्ञानिक तरीके अपनाए जाने से किसानों का जीवन बेहतर हो रहा है। इस दौरान चीन सरकार ने अनाज एवं अन्य प्रमुख कृषि उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास करने पर जोर दिया है।
प्रधानमंत्री ली खछ्यांग की अध्यक्षता में राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक ने हाल में ग्रामीण पुनरुद्धार और ग्रामीण लोगों की आय में इजाफा लाने के लिए कृषि और ग्रामीण आधुनिकीकरण के लिए 14वीं पंचवर्षीय योजना में व्यापक उपायों को मंजूरी दी।
बताया जाता है कि साल 2025 तक चलने वाली पंचवर्षीय योजना के दौरान राष्ट्रीय वास्तविकताओं और कृषि स्थितियों के अनुरूप, विज्ञान आधारित और क्षेत्र-विशिष्ट तरीके से कृषि और ग्रामीण आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाया जाएगा। इतना ही नहीं, आर्थिक और सामाजिक विकास को समर्थन और आधार देने और किसानों के जीवन स्तर को निरंतर करने के लिए कृषि संबंधी क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ वर्तमान पंचवर्षीय योजना में ही कृषि, ग्रामीण क्षेत्रों व किसानों के हितों पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे पहले भी इस तरह के उपाय किए गए थे। लेकिन बदलते समय की मांग को देखते हुए अब नए कदम उठाए जा रहे हैं।
देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती में कृषि क्षेत्र का बड़ा योगदान है। चीन भारी मात्रा में अनाज उत्पादन करने के अलावा कृषि उत्पादों का निर्यात भी करता है। ऐसे में हालिया नयी परियोजना से इस क्षेत्र से जुड़े लाखों लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा होगा।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक उद्योगों के एकीकृत विकास में तेजी लाने की बात भी कही गयी है। बताया जाता है कि किसानों को रोजगार के अधिक अवसर और मुनाफे में ज्यादा हिस्सा देने के लिए ग्रामीण औद्योगिक प्रणाली में सुधार किया जाएगा, जबकि पर्यटन, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों के साथ कृषि के एकीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा।
चीन द्वारा किए जा रहे उक्त उपायों से स्पष्ट होता है कि देश के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले किसानों के हितों पर ध्यान दिया जा रहा है। कहना होगा कि अगर किसानों खुशहाल होंगे तो देश और तेजी से आगे बढ़ेगा।
(अनिल पांडेय, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS