Advertisment

चौथा चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो उद्घाटित

चौथा चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो उद्घाटित

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चौथे चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो यानी होंगछाओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच का उद्घाटन समारोह 4 नवंबर को चीन के शांगहाई शहर में आयोजित किया गया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वीडियो के माध्यम से खुलेपन की हवा विश्व की हर कोने पर पहुंचाएं नामक मुख्य भाषण दिया।

चीन के इस एक्सपो की थीम है आयात, जो विश्व में इस पक्ष में पहला राष्ट्रीय एक्सपो है। वह भी शी चिनफिंग द्वारा अपने आप बढ़ाया गया एक महत्वपूर्ण खुलेपन का कदम है।

इससे पहले आयोजित आयात एक्सपो में शी चिनफिंग ने भाषण देते समय खुली वैश्विक अर्थव्यवस्था के निर्माण को बढ़ावा देने और आर्थिक भूमंडलीकरण का समर्थन देने में चीन का रुख को दोहराया । साथ ही चीन में खुलेपन से जुड़े सिलसिलेवार कदमों की घोषणा भी की गयी। आयात एक्सपो चीन के खुलेपन की एक महत्वपूर्ण खिड़की बन चुका है।

शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन खुलेपन का विस्तार करने पर अपने वचन का पालन करता है। गत वर्ष आयोजित तीसरे आयात एक्सपो में घोषित सिलसिलेवार कदम आम तौर पर लागू किये गये हैं। हाइनान मुक्त व्यापार बंदरगाह की सीमा पार सेवा व्यापार नकारात्मक सूची जारी की गई है। विदेशी निवेश की पहुंच में छूट जारी है। व्यापार वातावरण लगातार सुधर रहा है। चीन-यूरोप पूंजी-निवेश समझौते से जुड़ी वार्ता समाप्त हो चुकी है। चीन ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते की घरेलू मंजूरी को पूरा करने का बीड़ा उठाया है।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन हर साल लगभग 25 खरब डॉलर की वस्तुओं और सेवाओं का आयात करता है, और बाजार बहुत बड़ा है। चीन आयात का और विस्तार करेगा, और व्यापार के संतुलित विकास को मजबूत करेगा। साथ ही चीन विदेशी निवेश पहुंच की नकारात्मक सूची को और कम करेगा, और दूरसंचार व चिकित्सा उपचार जैसे सेवा उद्योगों के खुलेपन का व्यवस्थित रूप से विस्तार करेगा।

शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन अविचल रूप से विश्व के समान हितों की रक्षा करेगा। चीन सक्रिय रूप से संयुक्त राष्ट्र संघ, विश्व व्यापार संगठन आदि अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सहयोग में भाग लेगा। चीन वैश्विक स्तर पर टीकों और अन्य प्रमुख चिकित्सा आपूर्ति के उचित वितरण का समर्थन करेगा। साथ ही जलवायु परिवर्तन की प्रतिक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेगा और वैश्विक खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा बनाए रखेगा।

शी चिनफिंग ने कहा कि खुलापन हालिया चीन का स्पष्ट प्रतीक है। चीन द्वारा डब्ल्यूटीओ में भाग लेने के 20 वर्ष सुधार को गहरा करने और खुलेपन का विस्तार करने के 20 वर्ष हैं, साथ ही मौकों को पकड़कर चुनौतियों का सामना करने के 20 वर्ष भी हैं। चीन ने डब्ल्यूटीओ में भाग लेने के वचनों का पालन किया और टैरिफ का स्तर 15.3 प्रतिशत से 7.4 प्रतिशत तक कम किया गया। चीन में कार्गो व्यापार विश्व के छठे स्थान से बढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गया है और सेवा व्यापार भी विश्व के दूसरे स्थान पर आ चुका है। शी ने कहा कि चीन द्वारा उच्च स्तरीय खुलापन करने और चीन द्वारा विश्व के साथ विकास अवसरों को साझा करने का संकल्प कभी नहीं बदलेगा। उन्होंने जोर दिया कि चीन सक्रिय और खुले रुख से डिजिटल अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय उद्यम जैसे मुद्दों की वार्ता में भाग लेगा, बहुपक्षवाद व्यापारिक प्रणाली की रक्षा करेगा और वैश्विक उद्योग श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला की स्थिरता की रक्षा करेगा।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment