हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप के उत्तरी अमेरिका ब्यूरो ने वाशिंगटन में कैपिटल स्टेडियम में ऑनलाइन और ऑफलाइन शीतकालीन ओलंपिक की अगवानी और एक साथ भविष्य के उन्मुख होना नामक कार्यक्रम आयोजित कर उत्तरी अमेरिकी दर्शकों के लिए पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक का प्रचार प्रसार किया।
कार्यक्रम में सीएमजी के महानिदेशक शन हाई श्योंग और अमेरिका स्थित चीनी राजदूत छिन कांग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अमेरिकी दर्शकों को शीतकालीन ओलंपिक का निमंत्रण दिया और चीनी बाघ वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
उस रात स्टेडियम में दर्शकों से भरा हुआ था। उन्होंने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक को बधाई दी।
(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS