Advertisment

चीनी विदेश व्यापार कैसे ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा

चीनी विदेश व्यापार कैसे ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

चीनी कस्टम द्वारा 14 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में चीन का आयात-निर्यात 60 खरब 50 अरब डॉलर दर्ज हुआ, जो एक नया ऐतिहासिक रिकार्ड है।

पिछले साल चाहे कोविड की रोकथाम व नियंत्रण हो या आर्थिक विकास ,चीन विश्व में अग्रसर रहा। उत्पादन और उपभोग की स्थिरता ने विदेश व्यापार की वृद्धि के लिए मजबूत नींव डाली। पिछले दो साल के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि चीनी अर्थव्यवस्था के लंबे समय तक अच्छे होने की बुनियाद में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

उधर वैश्विक अर्थव्यवस्था बहाल हो रही है और बाहरी मांग निरंतर बढ़ रही है ,जो चीनी विदेश व्यापार की वृद्धि के लिए अनुकूल भी है। उल्लेखनीय बात है कि चीनी औषधियों के निर्यात में 101.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसने कोविड रोधी लड़ाई में बड़ी भूमिका निभायी।

विदेश व्यापार की सरगर्म चीन सरकार द्वारा उठायी गयी नीतियों से अलग नहीं हो सकती । इधर के कुछ सालों चीन ने विनिर्माण उद्यमों के वित्त पोषण और वाणिज्य वातावरण का सुधार किया और सीमा पार व्यापार के सरलीकरण और मुक्त व्यापार परीक्षात्मक क्षेत्र के सृजन को बढ़ावा दिया।

वर्ष 2021 में चीन और मुख्य व्यापार साझेदारों के आयात-निर्यात में स्थिर वृद्धि देखी गयी है। बेल्ट एंड रोड देशों के साथ चीन के आयात व निर्यात की वृद्धि दर 23.6 प्रतिशत रही।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment