चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 7 जनवरी को कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट तोकायेव को संदेश भेजा।
शी चिनफिंग ने संदेश में कहा कि हाल ही में कजाकिस्तान में बड़े पैमाने पर दंगे हुए, जिससे भारी जन-माल की हानि हुई। मैं आपको सच्चे दिल से संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। आपने महत्वपूर्ण वक्त पर फौरन शक्तिशाली कदम उठाकर स्थिति को जल्दी से शांत किया, जिससे एक राजनेता के रूप में आपका कर्तव्य और जिम्मेदारी, अपने देश व जनता के प्रति अत्यधिक जिम्मेदार रुख जाहिर हुआ है।
शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीन कजाकिस्तान की स्थिरता को बर्बाद करने वाली और कजाकिस्तान की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली किसी भी ताकत का ²ढ़ता से विरोध करता है। चीन कजाख लोगों के शांतिपूर्ण जीवन को नष्ट करने वाली किसी भी ताकत का ²ढ़ता से विरोध करता है। चीन कजाकिस्तान में जानबूझकर उथल-पुथल पैदा करने और रंग क्रांति को भड़काने वाली बाहरी ताकतों का कड़ा विरोध करता है। साथ ही, चीन चीन-कजाकिस्तान की दोस्ती को कमजोर करने और द्विपक्षीय सहयोग में दखल देने की किसी भी कोशिश का कड़ा विरोध करता है। अच्छे पड़ोसी देश व चिरस्थाई व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में चीन पूरी कोशिश से कजाकिस्तान को समर्थन देगा, और कजाकिस्तान को मुश्किलों को दूर करने में सहायता देगा। चीनी जनता हमेशा कजाख लोगों के साथ खड़ी रहेगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS