चीनी केंद्रीय वित्त और अर्थव्यवस्था समिति के कार्यालय के उप निदेशक हान वेनश्यो ने हाल ही में वर्ष 2021-22 चीनी अर्थव्यवस्था की वार्षिक बैठक में बताया कि इस साल चीन के घरेलू उत्पादन मूल्य में 8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है। प्रति व्यक्ति जीडीपी 12 हजार डॉलर रहेगी, जो विश्व बैंक द्वारा निर्धारित उच्च आय वाले देशों की दहलीज पर पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि चालू साल में चीन में शहरों व कस्बों में 1 करोड़ 20 लाख नये रोजगार सृजित हुए और बेरोजगारी दर लगभग 5 प्रतिशत है। इसके साथ नागरिक उपभोग कीमतों(सीपीआई) की वृद्धि दर 1 प्रतिशत के नीचे रह सकती है।
अगले साल अर्थव्यवस्था की स्थिति की चर्चा में उन्होंने कहा कि स्थिरता सबसे अहम बात है। यह न सिर्फ एक आर्थिक सवाल है, बल्कि एक राजनीतिक मुद्दा भी है। विभिन्न पक्षों को आर्थिक स्थिरता के लिए मददगार नीतियां प्रस्तुत करने और सावधानी से सिकुड़न की नीति पेश करनी चाहिए।
(साभार---चाइना मीडिय ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS