logo-image

2025 तक चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक सुधार होगा

2025 तक चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक सुधार होगा

Updated on: 06 Dec 2021, 10:30 PM

बीजिंग:

हाल में चीनी राज्य परिषद ने ग्रामीण क्षेत्रों में निवास वातावरण का सुधार संबंधी पंचवर्षीय कार्रवाई प्रस्ताव (2021-2025) जारी किया, जिसमें देश के विभिन्न स्थलों से संजीदगी से इस प्रस्ताव का कार्यान्वयन करने की मांग की गयी।

प्रस्ताव के मुताबिक 2025 तक चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास वातावरण में उल्लेखनीय सुधार होगा, अच्छी पारिस्थितिकी और सुन्दर ग्रामीण क्षेत्रों के निर्माण में नयी प्रगतियां हासिल होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में शौचालयों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रदूषित जल का अच्छी तरह निपटारा किया जाएगा। कई गांवों में रोज निकलने वाले कचरे का वितरण किया जा सकेगा, ताकि ग्रामीण निवास वातावरण में उल्लेखनीय सुधार किया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.