4 दिसंबर को पेइचिंग में लोकतंत्र : सभी मानव जाति का सामान मूल्य शीर्षक अंतर्राष्ट्रीय मंच के उद्घाटन समारोह में चाइना मीडिया ग्रुप के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने भाषण दिया। उन्होंने अमेरिका द्वारा अमेरिकी लोकतंत्र के प्रसार से पैदा नकारात्मक परिणामों की गणना की और कहा कि अमेरिकी लोकतंत्र बहुत गंभीर रूप से बीमार हो चुका है!
शन हाईश्योंग ने अपने भाषण में कहा कि आतंकवाद विरोधी आधार पर अमेरिकी सेना द्वारा तथाकथित सटीक हमले के तहत अपने प्रियजनों को खोने वाले निर्दोष अफगान लोगों की हताश आंखों को देखते हुए वे सोच रहे हैं कि क्या यही वह लोकतंत्र है जिसे अमेरिकी दुनिया को बेच रहे हैं? अमेरिकी इसे अपने देश में क्यों नहीं आजमाते? क्या जॉर्ज फ्लॉयड, जिसकी पुलिस द्वारा गर्दन दबाने से मौत हुई, उसके जैसे लोगों को अमेरिकी राजनयिकों के कथन में लोकतंत्र और मानवाधिकार का आनंद लेते हैं?
शन हाईश्योंग ने कहा कि 1.4 अरब चीनी लोगों को पूर्ण गरीबी से बाहर निकालने से लेकर दुनिया में अग्रणी में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने तक, फिर सभी स्तरों पर अधिकारियों के लिए शक्ति प्रतिबंध तंत्र की परिपक्वता तक, चीन में लोकतंत्र की पूरी प्रक्रिया द्वारा प्रदर्शित शासन दक्षता, निष्पक्षता और न्याय ने आम लोगों को वास्तविक लोकतंत्र और मानवाधिकारों का एहसास कराया है।
लंबे समय से, इराक से अफगानिस्तान तक, अफ्रीका से लातिन अमेरिका में तथाकथित लोकतांत्रिकीकरण से अरब वसंत तक, अमेरिका विभिन्न देशों के इतिहास और राष्ट्रीय परिस्थितियों में भारी अंतर की उपेक्षा करता है और अमेरिकी लोकतंत्र का जोरदार प्रसार करता है, जिससे इन देशों को बड़ा नुकसान पहुंचता है, आर्थिक पतन हो जाता है, स्थानीय लोगों के लिए बड़ी आपदाएं आती हैं और विश्व शांति व स्थिरता को बहुत क्षति पहुंचती है।
खासतौर पर इधर के सालों में कैपिटल हिल की तबाही, महामारी से मरने वालों की संख्या का रिकॉर्ड लगातार ऊंचाई पर रहा.. अमेरिका के वैश्विक लोकतंत्र का प्रकाशस्तंभ की आभा स्पष्ट रूप से फीकी पड़ गई है। अमेरिकी लोकतंत्र स्पष्ट रूप से बहुत गंभीर रूप से बीमार है!
शन हाईश्योंग ने कहा कि वर्तमान दुनिया अभूतपूर्व परिवर्तन से गुजर रही है, कोरोना महामारी विश्व में फिर भी जारी है। विभिन्न देशों की जनता की नियति आज के रूप में कभी भी इतनी निकटता से कभी नहीं जुड़ी। अंतरराष्ट्रीय मीडिया को पहले से कहीं अधिक जिम्मेदाराना मीडिया के रूप में उचित भूमिका निभानी चाहिए।
3 दिसंबर को, चीनी जन वैदेशिक प्रसारण कार्य की 80वीं वर्षगांठ थी। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई संदेश भेजकर आशा जतायी कि हम मानव जाति के साझे भाग्य वाले समुदाय की स्थापना में ज्यादा नया योगदान देंगे। एक मुख्यधारा वाली मीडिया के रूप में चाइना मीडिया ग्रुप के पास अपनी अंतरराष्ट्रीय मीडिया जिम्मेदारियों को पूरा करने का उत्तरदायित्व है।
शन हाईश्योंग ने विश्वास जताया कि न्याय की शक्ति निष्पक्ष लोकतांत्रिक ज्ञान का प्रसार करेगी, और सकारात्मक व स्वस्थ वैश्विक जनमत पारिस्थितिकी के निर्माण को बढ़ावा देगी।
( साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग )
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS