logo-image

चीनी सुझाव एससीओ के नये विकास को मजबूत करेगा

चीनी सुझाव एससीओ के नये विकास को मजबूत करेगा

Updated on: 18 Sep 2021, 09:05 PM

बीजिंग:

17 सितंबर को आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों की नेता परिषद की 21वीं बैठक में चीनी राष्ट्रपति शीचिनफिंग ने वीडियो के माध्यम से महत्वपूर्ण भाषण देकर सक्रिय रूप से शांगहाई भावना का प्रचार-प्रसार किया। साथ ही उन्होंने एससीओ के आगामी विकास के लिये पांच सुझाव भी पेश किये, और सिलसिलेवार नये महत्वपूर्ण कदमों की घोषणा की। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का मानना है कि शीचिनफिंग का भाषण एससीओ के नये विकास को बढ़ावा देगा, और विश्व की स्थाई शांति व समान समृद्धि प्राप्त करने को मजबूत करेगा।

इस वर्ष एससीओ की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। 20 वर्षों में एससीओ के सदस्य देशों ने हमेशा आपसी विश्वास, आपसी लाभ, समानता, विचार-विमर्श, विविध सभ्यताओं का सम्मान, समान विकास की खोज समेत शांगहाई भावना का पालन किया है, और क्षेत्रीय संगठन के सहयोग व विकास का एक नया सफल रास्ता ढूंढा है।

वर्तमान में परिवर्तित वैश्विक स्थिति और महामारी की पृष्ठभूमि में एससीओ क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता की रक्षा करने और विभिन्न देशों के विकास को मजबूत करने में ज्यादा महत्वपूर्ण कर्तव्य निभाएगा। चीनएससीओ के संस्थापक और सबसे बड़े विकासशील देश के रूप में कैसे एससीओ के विकास के लिये योगदान देगा? जिस पर विश्व का ध्यान केंद्रित हुआ है। इस सवाल के जवाब में शीचिनफिंग ने पाँच सुझाव पेश किये, यानी एकता व सहयोग के रास्ते पर चलना, एक साथ मुश्किलों का सामना करने व विकास में प्राप्त उपलब्धियां साझा करने के रास्ते पर चलना, खुलेपन व संपर्क रखने के रास्ते पर चलना, एक दूसरे से सीखने के रास्ते पर चलना, और न्याय व निष्पक्षता के रास्ते पर चलना है।

(साभार- चाइनामीडियाग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.