2 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 384 नये मामले

2 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 384 नये मामले

2 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 384 नये मामले

author-image
IANS
New Update
new from

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि 2 मई को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 384 नये मामले सामने आये, जिनमें 368 स्थानीय मामले हैं ।शांगहाई में 274 ,पेइचिंग में 51,हेलोंगच्यांग में 13 और क्वांगतुंग में 7 नये मामले पाये गये हैं। बीस लोगों ने वायरस संक्रमण से अपनी जान गंवायी, जो सभी शांगहाई में थे।

Advertisment

2 मई की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में 16,266 सक्रिय मामले बने हुए हैं, जिनमें 615 मामलों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है। अब तक 4,69,104 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं।

2 मई को मुख्य भूमि में लक्षण बगैर के 5,690 नये मामले सामने आए,जिन में 5,647 मामले स्थानीय हैं। शांगहाई में 5,395 ल्याओनिंग प्रांत में 79 और चच्यांग प्रांत में 34 नये मामले आए।

उधर इस महामारी पैदा होने के बाद हांगकांग, मकाओ और थाईवान से कुल 4,81,663 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली, जिनमें हांगकांग के 3,30,773 मामले शामिल हैं।

(साभार----चाइना मीडिया ग्रुप , पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment