चीनी राष्ट्रीय रेल प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में चीन में रेल यात्री और कार्गो परिवहन में वृद्धि दर्ज हुई।
आंकड़ों के अनुसार पिछले साल चीन में 2.61 अरब लोगों ने रेलवे से यात्रा की, जिसकी वृद्धि दर 18.5 प्रतिशत है। जबकि 4.77 अरब से अधिक टन के कार्गो का परिवहन किया गया, जो पिछले साल की तुलना में 4.9 प्रतिशत अधिक है।
वर्ष 2021 में चीन के रेलवे का अचल संपत्ति निवेश 7 खरब 48 अरब 90 करोड़ युआन रहा। रेलवे की लंबाई 1.5 लाख किलोमीटर तक पहुंची, जिसमें हाई-स्पीड रेलवे की लंबाई 40 हजार किलोमीटर है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS