सोमवार की सुबह शनचो नंबर 16 समानव अंतरिक्ष उड्डयन पर एक संवाददाता सम्मेलन उत्तर पश्चिमी चीन के चोंछुए उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में आयोजित हुआ। चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन परियोजना कार्यालय के उपनिदेशक लिन शीछ्यंग ने बताया कि हाल ही में चीन की समानव चंद्रमा सर्वेक्षण परियोजना के चंद्रमा पर उतरने के चरण का कार्य लागू हुआ है।
उसका मुख्य लक्ष्य है कि वर्ष 2030 से पहले चीनी लोग पहली बार चंद्रमा पर उतरें और चंद्रमा पर वैज्ञानिक सर्वेक्षण व सम्बंधी तकनीकी परीक्षाएं चलाएंगे ताकि पृथ्वी और चंद्रमा के बीच मानव के आने जाने, चंद्रमा पर ठहरने और मानव व मशीन के संयुक्त सर्वेक्षण की कुंजीभूत तकनीकों पर महारत हासिल की जाए और स्वतंत्र रूप से चंद्रमा पर समानव सर्वेक्षण की क्षमता पूरी की जाए।
बताया गया है कि चीनी समानव अंतरिक्ष उड्डयन कार्यालय ने चौतरफा तौर पर संबंधित अनुसंधान व विकास कार्यों का बंदोबस्त किया है ,जिन में नयी पीढ़ी वाले समानव वाहन राकेट ,नयी पीढ़ी वाले समानव अंतरिक्ष यान ,चंद्रिमा पर लैंडर का अनुसंधान शामिल हैं।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS