ब्रिक्स देशों की राजनीतिक पार्टी, थिंक टैंक और सामाजिक संगठनों का मंच 19 मई को वीडियो के माध्यम से पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई संदेश भेजा।
शी चिनफिंग ने कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान कमजोर बना हुआ है, विकास का विभाजन बढ़ रहा है और जलवायु परिवर्तन व डिजिटल शासन जैसी चुनौतियां गंभीर बनी हुई हैं। ब्रिक्स देशों को सहयोग का मिशन याद रखते हुए व्यापक विकासशील देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की एकता को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि विकास की उज्जवल और सुंदर संभावना तैयार हो सके। चीन ब्रिक्स देशों समेत विभिन्न देशों के साथ वर्ष 2030 संयुक्त राष्ट्र अनवरत विकास कार्यसूची का कार्यान्वयन करने के साथ वैश्विक विकास प्रस्ताव के कार्यान्वयन को बढ़ाना चाहता है, ताकि वैश्विक विकास समुदाय का निर्माण किया जा सके।
शी चिनफिंग ने आशा जताई कि ब्रिक्स देशों की राजनीतिक पार्टी, थिंक टैंक और सामाजिक संगठन जिम्मेदारी निभाकर संपर्क और आदान-प्रदान मजबूत करेंगे, ताकि समान विकास और मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण में बुद्धि और शक्ति का योगदान दिया जाए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS