logo-image

अंतरिक्ष स्टेशन में वस्तुएं फेंकने का प्रयोग

अंतरिक्ष स्टेशन में वस्तुएं फेंकने का प्रयोग

Updated on: 24 Mar 2022, 07:05 PM

बीजिंग:

शनचो नम्बर 13 समानव अंतरिक्ष यान में सवार अंतरिक्ष यात्रियों ने 23 मार्च को चीनी अंतरिक्ष स्टेशन में कक्षा दी। अंतरिक्ष यात्रियों ने चीजें फेंकने का प्रयोग किया।

अंतरिक्ष यात्री वांग याफिंग ने वर्ष 2022 पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल के शुभंकर गुड़िया को दूर खड़े दूसरे अंतरिक्ष यात्री ये क्वांगफू की तरफ फेंका।

अगर हम पृथ्वी पर फेंकते हैं, तो गुड़िया हवा में एक परवलय बनाकर ये क्वांगफू के हाथ में जाता है। लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन में भारहीनता की वजह से गुड़िया एक सीधी रेखा के साथ ये क्वांगफू की ओर उड़ती है। रास्ते में कोई वक्र नहीं आया। इस प्रयोग से अंतरिक्ष स्टेशन में भारहीनता का वातावरण साफ तौर पर दिखाया गया।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.